राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः पंजाब पुलिस का हवलदार डोडा चूरा तस्करी करते पकड़ा..साथी होमगार्ड भी गिरफ्तार - Chittorgarh Latest News

चित्तौड़गढ़ की निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने नाकाबन्दी के दौरान एक कार रुकवाकर 23 किलो से ज्यादा डोडा चूरा बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Chittorgarh Latest News, Chittorgarh Hindi News
डोडा चूरा तस्करी करते हवलदार और होमगार्ड गिरफ्तार

By

Published : Nov 20, 2020, 10:47 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले की निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने नाकाबन्दी के दौरान एक कार रुकवाकर 23 किलो से ज्यादा डोडा चूरा बरामद किया है. इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक पंजाब पुलिस का हवलदार है तो दूसरा होमगार्ड बताया जा रहा है. आरोपित पुलिस की वर्दी में डोडा चूरा तस्करी कर रहे थे. निम्बाहेड़ा पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी हुई है.

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि मादक पदार्थों की रोकथाम और धरपकड़ के लिए कोतवाली थानाधिकारी हरेन्द्र सिंह ने जाप्ते के साथ मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी की. इस दौरान नीमच की ओर से एक कार आती दिखाई दी. गाड़ी के रुकवाने पर उसके अंदर ड्राईवर और उसके पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने पंजाब पुलिस की वर्दी पहन रखी थी. जिन्होंने कार को एक बार धीरे किया और बाद में कार को तेजी से भगा ले गए. जिसके बाद थानाधिकारी ने मय जाप्ता के कार का पीछा कर आक्या टोल के पास कार को रुकवाया.

पढ़ेंःपाली: सांडेराव थाना पुलिस ने की कार्रवाई, 437 किग्रा डोडा पोस्त बरामद

पकड़े गए कार चालक ने अपना अनिल कुमार निवासी पठानकोट पंजाब बताया. वहीं इसके साथी ने अपना नाम विपिन कुमार निवासी लुधियाना पंजाब बताया. यह पेशे से होमगार्ड के साथ ही चालक था. इसने वर्दी का शर्ट अनिल कुमार का पहना रखा था. निंबाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने इनके कब्जेशुदा कार की तलाशी ली. कार की डिग्गी में दो ड्रम प्लास्टिक के रखे थे, जिनमें डोडा चूरा भरा हुआ था. पुलिस ने दोनों ड्रम से 23 किलो 400 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details