चित्तौड़गढ़.जिले की निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने नाकाबन्दी के दौरान एक कार रुकवाकर 23 किलो से ज्यादा डोडा चूरा बरामद किया है. इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक पंजाब पुलिस का हवलदार है तो दूसरा होमगार्ड बताया जा रहा है. आरोपित पुलिस की वर्दी में डोडा चूरा तस्करी कर रहे थे. निम्बाहेड़ा पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी हुई है.
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि मादक पदार्थों की रोकथाम और धरपकड़ के लिए कोतवाली थानाधिकारी हरेन्द्र सिंह ने जाप्ते के साथ मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी की. इस दौरान नीमच की ओर से एक कार आती दिखाई दी. गाड़ी के रुकवाने पर उसके अंदर ड्राईवर और उसके पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने पंजाब पुलिस की वर्दी पहन रखी थी. जिन्होंने कार को एक बार धीरे किया और बाद में कार को तेजी से भगा ले गए. जिसके बाद थानाधिकारी ने मय जाप्ता के कार का पीछा कर आक्या टोल के पास कार को रुकवाया.