राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RLP की स्थापना के 3 साल पूरे, बेनीवाल ने किए सांवलियाजी के दर्शन, कहा- तीसरे मोर्चे के रूप में उभर रही पार्टी - बेनीवाल ने किए सांवलिया जी के दर्शन

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को तीन साल पूरे हो चुके हैं. इसी को लेकर पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को सांवलिया जी मंदिर के दर्शन किए और कहा कि आरएलपी आज राजस्थान में तीसरे मोर्चे के तौर पर उभर रही है

chittorgarh news
RLP की स्थापना के 3 साल पूरे

By

Published : Oct 29, 2021, 10:57 PM IST

Updated : Oct 29, 2021, 11:07 PM IST

चित्तौड़गढ़.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की स्थापना को तीन साल पूरे हो गए हैं. इसे लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार की शाम को भगवान श्री सांवलियाजी मंदिर में दर्शन किए और वल्लभनगर में जीत का दावा किया है. इस दौरान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी तीसरे विकल्प के रूप में स्थापित हो चुकी है.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि वल्लभनगर में आरएलपी चुनाव लड़ रही है. और काफी मजबूत स्थिति में है. सांवरिया सेठ के दरबार में हाजिरी लगाई है. पार्टी की तीसरी स्थापना दिवस की वर्षगांठ भी है. साथ ही चुनाव के अंदर विजयी हो इसलिए मत्था टेकने आया हूं.

RLP की स्थापना के 3 साल पूरे

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस एवं भाजपा को बहुत पीछे छोड़ कर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी निश्चित रूप से वल्लभनगर में जीतेगी. राजस्थान में लोग बदलाव चाहते हैं. क्योंकि दोनों ही पार्टियों ने 70 साल तक लोगों के साथ धोखा किया है. अब लोग विकास चाहते हैं, शिक्षा, रोजगार, कानून व्यवस्था मेवाड़ के प्रमुख मुद्दे हैं.

पढ़ें-राजे के गढ़ में ही मुरझाया 'कमल', लहराया 'हाथ'...गुटबाजी ने कर दिया सूपड़ा साफ

बेनीवाल ने कहा कि 3 साल में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी राजस्थान के जवान, किसान, प्रत्येक शोषित और पीड़ित तबके तक पहुंची है. प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों और चुनावों में सब जगह राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी आगे बढ़ी है. राजस्थान में जो बड़े आंदोलन हुए हैं वह हमने ही किए है. अभी किसान आंदोलन जारी है, जो देश का सबसे बड़ा आंदोलन है. उसे राजस्थान में लीड राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने किया. शाजापुर बॉर्डर जाम करके देश का एक मात्र सांसद सड़क पर बैठा जो हनुमान बेनीवाल ही था. इधर, सत्ता छोड़ी और उधर किसानों के साथ सड़क पर बैठा.

बेनीवाल ने कहा कि अब जल्द ही जोधपुर की धरती से एक बड़े आंदोलन की शुरुआत करेंगे. संपूर्ण कर्ज माफी, मुफ्त बिजली, बेरोजगारी, टोल मुक्त राजस्थान, मजबूत लोकायुक्त कानून का राज, बेरोजगारी भत्ता आदि प्रमुख मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी आंदोलन शुरू करेगी, हमने हुंकार रैलियों के माध्यम से राजस्थान को जगाने, किसान जवान को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का गठन हुआ था. तीन साल में तीन विधायक, पांच प्रधान, एक चेयरमैन एक सांसद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का बना. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि आरएलपी पहली ऐसी बड़ी पार्टी है. जिसे यहां की क्षेत्रीय पार्टी के रूप में मान्यता मिली है. आज तक बड़े-बड़े किसान नेता हुए लेकिन वह खुद की पार्टी नहीं बना पाए. पार्टी यूपी, हरियाणा, बिहार से उधार की लेकर आते थे, तो रिमोट कंट्रोल उनके हाथ में होता था. इसका रिमोट कंट्रोल भी यहां के किसानों और जवानों के हाथ में रहेगा, जो पार्टी को और मजबूत करेंगे. आने वाले समय में तीसरे विकल्प के रूप में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी राजस्थान में स्थापित हो चुकी है.

पढ़ें-राजस्थान प्रभारी माकन ने कहा है जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार तो सबको इंतजार करना चाहिए: डोटासरा

मंदिर परम्परा से किया बेनीवाल का स्वागत

प्रदेश की धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर शनिवार को मतदान होना है. इसे लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने उपचुनाव में पूरा दमखम लगा रखा है. कई दिनों से वल्लभनगर में ही ध्यान केंद्रित किए हुए हैं. प्रचार- प्रसार में लगे हुए हैं. इसी क्रम में वे वल्लभनगर से शुक्रवार रात को श्री सांवलियाजी मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान श्री सांवलियाजी के दर्शन किए. साथ ही उपचुनाव में पार्टी की जीत को लेकर मनोकामना की है.

Last Updated : Oct 29, 2021, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details