राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

BJP और कांग्रेस में जो लूट मची है उसकी जांच हो, लूटने वाले नेता सलाखों के पीछे भेजे जाएं : बेनीवाल - Beniwal commented on BJP and Congress

आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, दोनों ही पार्टियों में जो लूट मची है, इसकी जांच हो और जो लूटने वाले नेता हैं. वह सलाखों के पीछे भेजे जाएं. वहीं उन्होंने कहा, आरएलपी ने पंचायती राज चुनाव में भी अच्छा प्रदर्शन किया था और आने वाले उपचुनाव में भी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी.

चित्तौड़गढ़ न्यूज  राजस्थान पॉलिटिक्स  बेनीवाल का चित्तौड़गढ़ दौरा  राजस्थान में उपचुनाव  बेनीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर की टिप्पणी  By-elections in Rajasthan  Beniwal visits Chittorgarh  Rajasthan Politics  Chittorgarh News  Hanuman Beniwal statement
हनुमान बेनीवाल का चित्तौड़गढ़ दौरा

By

Published : Mar 12, 2021, 5:00 PM IST

चित्तौड़गढ़.आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल शुक्रवार को अल्प प्रवास पर चितौड़गढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव सहनवा में एक निजी समारोह में भाग लिया. वहीं पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, वर्तमान में बीजेपी और कांग्रेस का आमजन के पास कोई विकल्प नहीं है. इसीलिए राज्य में भी एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस की सरकार बनती है. दोनों ही पार्टियों में लूटने की होड़ मची है.

हनुमान बेनीवाल का चित्तौड़गढ़ दौरा

बेनीवाल ने कहा, जो भी इसमें शामिल हैं, उनके खिलाफ निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजना चाहिए. वर्तमान में आमजन के पास बीजेपी और कांग्रेस का कोई विकल्प नहीं है. इसलिए राजस्थान में एक बार कांग्रेस की तो एक बार बीजेपी की सरकार बनती है. वहीं उन्होंने कहा, पंचायती राज चुनाव में आरएलपी ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था. बेनीवाल ने दावा किया, चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भी आरएलपी अच्छा प्रदर्शन करेगी.

यह भी पढ़ें:हठधर्मिता छोड़ जनता के सामने नतमस्तक हो मोदी सरकारः कृषि कानूनों पर गहलोत

वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी घमंड और अभिमान से चूर है. हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी नेताओं ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा को पैरों में रखकर यह दर्शा दिया है कि उनके मन में महाराणा प्रताप जैसे शूरवीर का भी कोई सम्मान नहीं है. वहीं वीर तेजाजी, जो लोक देवता हैं. उनका भी अपमान करने से पीछे नहीं रहते हैं. उन्होंने दावा किया, बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां किसानों के मुद्दे पर राजनीति कर रही हैं. जहां केंद्र की सरकार सत्ता के नशे में चूर है, जो तीनों ही कृषि कानूनों बिल को वापस नहीं लेना चाहती. वहीं कांग्रेस भी इससे अछूती नहीं है.

यह भी पढ़ें:मदन दिलावर का विवादित बोल, कहा- कोटा में शांति धारीवाल का आतंक है, विकास के लिए विनाश पुरुष हैं धारीवाल

उन्होंने कहा, चुनावों के समय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने राज्य की जनता और किसानों से जो वायदे किए थे, वह भी अभी तक पूरे नहीं किए गए हैं. इनमें किसान, बेरोजगार युवा और आमजन हैं. वह अभी तक उन चुनावी वायदों को पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, आने वाले चुनाव में आम जनता दोनों ही पार्टियों को सबक अवश्य सिखाएगी. इससे पहले आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक भीलवाड़ा से चित्तौड़गढ़ पहुंचे, जहां पर सहनवा गांव में उनका जोरदार स्वागत किया गया और कुछ देर ठहरने के बाद बेनीवाल मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्रीसांवलियाजी के दर्शन के लिए रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details