राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कटारिया ने साधा वसुंधरा राजे पर निशाना, बोले-पार्टी से हट कर चलने वालों का हश्र सभी ने देखा है - गुलाबचंद कटारिया

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Gulabchand Kataria) रविवार को चित्तौड़गढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) पर निशाना साधा. कटारिया ने कहा कि पार्टी से हट कर चलने वालों को हश्र सभी ने देखा है.

Gulabchand Kataria, Vasundhara Raje
वसुंधरा राजे पर कटारिया का निशाना

By

Published : Jul 4, 2021, 2:52 PM IST

चित्तौड़गढ़. राजस्थान बीजेपी (Rajasthan BJP) में वसुंधरा राजे समर्थक रोहिताश्व शर्मा को नोटिस मिलने के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है. इसी बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने इशारों-इशारों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया पर निशाना साधा है. कटारिया ने कहा कि जिसने भी संगठन और पार्टी से हट कर चलने का प्रयास किया है, उन सभी का हश्र सभी ने देखा है.

कटारिया ने कहा कि कोई भी व्यक्ति संगठन या पार्टी से बड़ा नहीं हो सकता. हम सभी की पहचान भाजपा और संगठन से है. हम सभी कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया रविवार को सुबह राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री चुन्नीलाल धाकड़ के निधन पर शोक प्रकट करने के लिए बेगूं जा रहे थे. इस दौरान वे कुछ समय के लिए चित्तौड़गढ़ में भाजपा नेता आईएम सेठिया के आवास पर रुके. यहां पर उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने ये बयान दिया. बीजेपी में गुटबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि BJP में अनुशासन पहली प्राथमिकता है. जिसने भी अनुशासनहीनता की है, उसका परिणाम आज सबके सामने है.

वसुंधरा राजे पर कटारिया का निशाना

गहलोत पहले सीएम जो 18 महीने कॉरेंटाइन रहे

मीडिया से बात कहते हुए गुलाबचंद कटारिया ने गहलोत सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत बिगड़ी हुई है. जिसके लिए जिम्मेदार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) स्वयं है क्योंकि वह राज्य के गृह मंत्री भी हैं. जो व्यक्ति 18 महीने तक कॉरेंटाइन रहे हैं. उन्हें जनता के बीच में जाने का समय नहीं है तो वह आम जन का दुख-दर्द कैसे समझेंगे.

यह भी पढ़ें.आलाकमान समस्याओं का समाधान करें...कांग्रेस को हो रहा नुकसान, मैं इस्तीफा वापस लेने के मूड में नहीं हूं: हेमाराम चौधरी

पेट्रोल-डीजल के नाम पर कांग्रेस राजनीति कर रही

राजस्थान में बढ़ते क्राइम (crime in Rajasthan) को लेकर कटारिया ने सीएम गहलोत को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि राज्य में गैंगरेप की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है. जिसके लिए राज्य सरकार और मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पेट्रोल और डीजल के नाम पर कांग्रेस सिर्फ राजनीति कर रही है. जबकि देश का सबसे ज्यादा वैट डीजल-पेट्रोल पर राजस्थान में है. उन्होंने मुख्यमंत्री से वैट कम करने की अपील भी की है.

यह भी पढ़ें.अब संगठन महामंत्री से नहीं मिलेंगे रोहिताश्व शर्मा, सीधे देंगे नोटिस का जवाब, कहा-तगड़ा जवाब दूंगा

नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस पर वैक्सीनेशन (Vaccination) पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में 50 साल से अधिक समय तक राज किया है. उनके राज में एक टीका देश में विकसित नहीं हुआ. जब कोरोना का टीका देश के वैज्ञानिकों ने बनाया है तो उस पर भी कांग्रेस राजनीति कर रही है. इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, जिला प्रमुख सुरेश धाकड़, सुरेश झंवर, श्रवणसिंह राव, आईएम सेठिया अनिल सिसोदिया, कमलेश पुरोहित सहित कई अन्य भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details