चित्तौड़गढ़. राजस्थान बीजेपी (Rajasthan BJP) में वसुंधरा राजे समर्थक रोहिताश्व शर्मा को नोटिस मिलने के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है. इसी बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने इशारों-इशारों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया पर निशाना साधा है. कटारिया ने कहा कि जिसने भी संगठन और पार्टी से हट कर चलने का प्रयास किया है, उन सभी का हश्र सभी ने देखा है.
कटारिया ने कहा कि कोई भी व्यक्ति संगठन या पार्टी से बड़ा नहीं हो सकता. हम सभी की पहचान भाजपा और संगठन से है. हम सभी कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया रविवार को सुबह राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री चुन्नीलाल धाकड़ के निधन पर शोक प्रकट करने के लिए बेगूं जा रहे थे. इस दौरान वे कुछ समय के लिए चित्तौड़गढ़ में भाजपा नेता आईएम सेठिया के आवास पर रुके. यहां पर उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने ये बयान दिया. बीजेपी में गुटबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि BJP में अनुशासन पहली प्राथमिकता है. जिसने भी अनुशासनहीनता की है, उसका परिणाम आज सबके सामने है.
गहलोत पहले सीएम जो 18 महीने कॉरेंटाइन रहे
मीडिया से बात कहते हुए गुलाबचंद कटारिया ने गहलोत सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत बिगड़ी हुई है. जिसके लिए जिम्मेदार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) स्वयं है क्योंकि वह राज्य के गृह मंत्री भी हैं. जो व्यक्ति 18 महीने तक कॉरेंटाइन रहे हैं. उन्हें जनता के बीच में जाने का समय नहीं है तो वह आम जन का दुख-दर्द कैसे समझेंगे.