राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: बजरी से भरा डंपर आया हाई वोल्टेज विद्युत लाइन की चपेट में, ड्राइवर की मौत - 11 केवी की विद्युत लाइन

चित्तौड़गढ़ के कपासन में एक बजरी से भरा डंपर 11 केवी की विद्युत लाइन की चपेट में आ गया. जिसके बाद डंपर में करंट दौड़ गया और ड्राइवर की मौत (dumper driver death in chittorgarh) हो गई. हादसा बजरी खाली करते समय हुआ.

chittorgarh news,  rajasthan news
बजरी से भरा डंपर आया हाई वोल्टेज विद्युत लाइन की चपेट में, ड्राइवर की मौत

By

Published : Jun 15, 2021, 12:36 AM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़).जिले के कपासन में बजरी से भरा डंपर 11 केवी की विद्युत लाइन (11 kev electrical line) की चपेट में आ गया. जिसके बाद डंपर में करंट फैल गया और ड्राइवर की मौत हो गई. घटना कपासन में दरगाह के पीछे स्थित बस्ती की है. जहां अकलाख पठान के निर्माणाधीन मकान के लिए डंपर बजरी लेकर आया था. जैसे ही ड्राइवर ने बजरी खाली करने के लगा डंपर ऊपर से गुजर रही 11 केवी की विद्युत लाइन के संपर्क में आ गया और डंपर में करंट फैल गया.

पढ़ें: ये आंसू कौन पोंछे : पिता ने मां और हम बच्चों को 50 हजार में बेचा...वो जेल में हैं, मां मजदूरी करने पंजाब गई, हम कहां जाएं ?

डंपर चालक कैलाश चंद्र (26) को करंट लग गया और वो डंपर से नीचे गिर गया. डंपर के पास खड़े एक व्यक्ति के हाथ भी झुलस गए. दोनों घायलों को आनन-फानन में स्थानीय सीएचसी में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टर ने डंपर के ड्राइवर कैलाश को मृत घोषित कर दिया. घायल मोहम्मद अंसारी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने शव पोस्मार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

ट्रक से डोडा चूरा बरामद

चित्तौड़गढ़ की भादसोड़ा थाना पुलिस ने एक ट्रक से 55 किलो से ज्यादा डोडा चूरा पकड़ा है. सोप स्टोन की आड़ में डोडा चूरा की तस्करी की जा रही थी. पुलिस की नाकाबंदी देखकर ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़ कर भाग गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर तलाशी ली तो उसमें केबिन में बारीक पीसा हुआ 56.700 किलो डोडा चूरा मिला. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details