चितौड़गढ़.साइबर ठगों के निशाने पर अब उचित मूल्य के दूकानदार भी हैं. जिले के गंगरार उपखंड क्षेत्र में साइबर ठगों की ओर से पांच उचित मूल्य दुकानदारों को ठगने का प्रयास किया गया. इन लोगों की ओर से रसद विभाग चित्तौड़गढ़ से कॉल करना बताते हुए जांच के दौरान अनियमितता पाए जाने और उनका लाइसेंस निलंबित करने संबंधी व्हाट्सएप पर आदेश तक भेज दिए गए. इस कार्रवाई से बचने के लिए प्रत्येक से 15 हजार रुपए बैंक अकाउंट में डालने को कहा गया. लेकिन इन लोगों ने बिना किसी डर के एसडीएम तक सूचना पहुंचा दी और पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया.
केंद्र सरकार की ओर से कल्याण योजना की समीक्षा के लिए एक दल का गंगरार और भदेसर का दौरा प्रस्तावित है. उसकी आड़ में कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से फर्जी तरीके से राशन डीलरों को फोन कर बताया आपकी दुकान बंद थी. आपका जनाधार का काम अधूरा था, इसलिए आपका लाइसेंस निलंबित कर दिया है और बकायदा निलंबन का आदेश टाइप करके उस डीलर को व्हाट्सएप पर भेज दिया. बाद में इन लोगों को चित्तौड़गढ़ कार्यालय से प्रवीण शर्मा नाम बता कर 15000 रुपए की व्यवस्था करके बैंक अकाउंट में जमा कराने को भी कहा गया. 5 दुकानदारों से इस प्रकार कुल 75000 रुपयों की मांग की गई. इस संबंध में जैसे ही सूचना मिली उपखंड अधिकारी को अवगत कराया और उनकी वॉइस रिकॉर्ड का ऑडियो पुलिस थाना गंगरार और एसडीएम को भेजा.