राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़ी के पूर्व सरंपच के घर में चोरी, 20 मिनट में चोर समेट ले गए 20 लाख का माल - Chittorgarh Hindi News

चित्तौड़गढ़ में बाड़ी के पूर्व सरपंच के घर चोरी हो गई. चोरों ने पूर्व सरपंच के घर से 20 लाख रुपए की चोरी कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Chittorgarh hindi news  Rajasthan crime news
बाड़ी के पूर्व सरंपच के घर में चोरी,

By

Published : Aug 19, 2021, 3:21 PM IST

Updated : Aug 19, 2021, 4:46 PM IST

चित्तौड़गढ़. बाड़ी ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच के घर से चोरों ने 20 लाख के गहने-जेवर और सामान चोरी (theft in house in Bari) कर लिया. चोर अलमारी तोड़कर करीब 20 मिनट में माल पर हाथ फेर दिया. चोर छत के रास्ते घर में घुसे थे. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बाड़ी के पूर्व सरपंच बलवंत चपलोत (theft from house of former Bari Sarpanch) के मकान में बुधवार रात को करीब 2.55 बजे चोर मकान में घुसे. चोरों ने कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर करीब 37 तोला सोना और डेढ़ किलो चांदी चोरी कर ली. साथ ही एक लाख रुपए नकद पर भी हाथ साफ कर दिया. बताया जा रहा है कि चोर गमछा बांध कर उतरे रेलिंग के सहारे घर के अंदर घुसे. जिसके बाद में कमरे में पड़ी अलमारी का ताला तोड़ कर सोना और चांदी के आभूषण के अलावा नकदी चुरा कर ले गए.

यह भी पढ़ें.चित्तौड़गढ़ः निजी होटल में महिला मैनेजर की सन्दिग्ध मौत, चंद मिनट पहले मालिक से फोन पर कहा था तबीयत खराब होने की बात

पीड़ित बलवंत चपलोत ने बताया कि हाल ही में उसकी पुत्री की सगाई हुई थी. ऐसे में पुत्री के विवाह को लेकर तैयारियां चल रही थी और कुछ आभूषण भी बनवा लिए थे. सभी सोने के आभूषण नए-पुराने एक साथ ही रखे हुऐ थे. जिन्हें चोर चोरी कर ले गए थे.

घरवालों की सुबह नींद खुली तो चोरी की घटना का पता चला. वहीं चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में खुलासा हुआ कि दो चोर रात को 2.55 बजे घर में घुसे और मकान से 3.15 बजे छत के रास्ते से फरार हो गए. वहीं तीन चोर मकान के बाहर खड़े रह कर निगरानी करते रहे. वारदात को लेकर सदर थाना निम्बाहेड़ा में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है.

Last Updated : Aug 19, 2021, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details