चित्तौड़गढ़. बाड़ी ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच के घर से चोरों ने 20 लाख के गहने-जेवर और सामान चोरी (theft in house in Bari) कर लिया. चोर अलमारी तोड़कर करीब 20 मिनट में माल पर हाथ फेर दिया. चोर छत के रास्ते घर में घुसे थे. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बाड़ी के पूर्व सरपंच बलवंत चपलोत (theft from house of former Bari Sarpanch) के मकान में बुधवार रात को करीब 2.55 बजे चोर मकान में घुसे. चोरों ने कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर करीब 37 तोला सोना और डेढ़ किलो चांदी चोरी कर ली. साथ ही एक लाख रुपए नकद पर भी हाथ साफ कर दिया. बताया जा रहा है कि चोर गमछा बांध कर उतरे रेलिंग के सहारे घर के अंदर घुसे. जिसके बाद में कमरे में पड़ी अलमारी का ताला तोड़ कर सोना और चांदी के आभूषण के अलावा नकदी चुरा कर ले गए.