चित्तौड़गढ़. जिले के मेवाड़ यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत मेघालय की दो छात्राएं गुरुवार को हादसे का शिकार हो गई. छात्राएं गंगरार कस्बे में स्थित चिकित्सालय पर वैक्सीन लगवा कर लौट रही थी. इस दौरान पिकअप ने टक्कर (Auto and pickup collision in Chittorgarh) मार दी. इसमें एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर घायल है. इसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया है.
बताया जा रहा है कि दोनों छात्राएं मेघालय की रहने वाली हैं. हादसे की सूचना पर मेवाड़ यूनिवर्सिटी प्रबंधन मौके पर पहुंचा है. हादसे में मृत छात्रा के शव (Girl died in Chittorgarh Road Accident) को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. जानकारी में सामने आया कि गुरुवार को एक ऑटो स्टेशन गंगरार से सवारियां लेकर मेवाड़ विश्व विद्यालय की तरफ छोड़ने जा रहा था. इसी दौरान खुरंजा चौराहे से कुछ ही दूरी पर पीछे से आई पिकअप ने ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो मे बैठ लोग उछल कर इधर- उधर जा गिरे. इस दौरान पिकअप भी सड़क पर ही पलटी खा गई.
पढ़ें. डूंगरपुर में बड़ा हादसा : मुंबई से आ रही बस खाई में गिरी, 12 से ज्यादा यात्री घायल
ऑटो में सवार हेडलिंग थाम्बा मेघालय, सेनजीथा डमार्क मेघालय, मोहमद इम्तीयाक निवासी विहार, लक्ष्मण लाल निवासी स्टेशन गंगरार एवं ऑटो चालक अमीर खान निवासी स्टेशन गंगरार घायल हो गए. पिकअप चालक अपने वाहन को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया. ऑटो चालक अमीर खान ने सभी घायलों को ऑटो में बिठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगरार पहुंचाया.
पढ़ें.Accident during illegal Mining in Alwar : वन क्षेत्र में अवैध खनन करने के दौरान हुआ हादसा, ट्रैक्टर चालक की हुई मौत
घटना की सूचना पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया. जानकारी मिली है कि मेवाड़ विश्व विद्यालय की दोनों छात्राएं गंगरार चिकित्सालय कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए आई थी. वैक्सीन लगवा कर दोनों छात्राएं वापस लौट रही थी, तभी यह हादसा हो गया.
वहीं चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान हेडलिंग थाम्बा की मृत्यु हो गई. जबकि सेनजीथा डमार्क का जिला मुख्यालय पर इलाज जारी है. हेडलिंग थाम्बा एलएलबी की तथा सेनजीथा डमार्क बीपीटी की छात्रा थी. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रा के परिजनों को घटना की जानकारी दी है. शव का चित्तौड़गढ़ में ही पोस्टमार्टम करवा कर मेघालय भेजने को लेकर तैयारी की जा रही है.