चित्तौड़गढ़. केंद्रीय सड़क निधि (सीआरएफ) के तहत चित्तौड़गढ संसदीय क्षेत्र में 2 सड़क की सौगात मिली है. इन दोनों ही कार्यों के लिए करीब 35 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. चित्तौड़गढ़ सासंद सीपी जोशी ने बताया कि चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के रावतभाटा से कोटा मार्ग के नवीनीकरण के लिए केंद्र सरकार ने 19 करोड़ 13 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं.
पढ़ें:Ground Report : कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए घातक होने की आशंका, बचाव के लिए तैयारियां तेज
सांसद सीपी जोशी ने कहा कि केंद्र पोषित इस योजना में चित्तौड़गढ़ जिले की सीमा तक रावतभाटा से 11 किलोमीटर का मार्ग अब अन्य सीआरएफ रोड की तरह अच्छा बन सकेगा. उन्होंने बताया कि इसी तरह प्रतापगढ़ से थडा-नीमच मार्ग को भी सीआरएफ योजना के तहत 15 करोड रुपये की स्वीकृत मिली है. यहा भी 10.40 किलोमीटर की सड़क सीआरएफ योजना में आने से मजबूत और चौड़ी बन सकेगी.
पढ़ें:बिना पूर्व सूचना के शादी समारोह आयोजन करने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई- जिला कलेक्टर
सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने कहा की पिछले दिनों ही सासंद सीपी जोशी ने दिल्ली में इन प्रस्तावों को लेकर केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी से भेंट की थी. सासंद सीपी जोशी ने इस सौगात को क्षेत्र के लिए मील का पत्थर बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी का आभार प्रकट किया है.