चित्तौड़गढ़.जौहर स्मृति संस्थान चित्तौड़गढ़ की आम सभा रविवार को आयोजित की गई. इस आम सभा में गत वर्ष हुए कार्यों का अनुमोदन किया गया. साथ ही जौहर श्रद्धांजलि समारोह 19 मार्च को आयोजित करने का निर्णय किया है. इस दौरान संस्थान के विकास कार्यों सहित शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने को लेकर प्रस्तावों पर चर्चा की गई.
जानकारी के अनुसार जौहर स्मृति संस्थान चित्तौड़गढ़ की आम सभा गांधीनगर स्थित संस्थान कार्यालय पर आयोजित की गई. वार्षिक आमसभा में संस्थान अध्यक्ष तख्तसिंह फाचर सोलंकी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें विभिन्न गतिविधियों का ब्यौरा दिया गया. सर्वप्रथम महामंत्री मंगलसिंह खंगारोत ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. इसमें कि पिछले आम सभा (चुनाव) से लेकर अब तक की समस्त गतिविधियों, आगामी जौहर श्रद्धांजलि समारोह (जौहर मेला) की तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई.
आम सभा में कोषाध्यक्ष नरपतसिंह भाटी ने वित्तीय रिपोर्ट प्रस्तुत की. आम सभा में आजीवन सदस्य के रूप में चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या भी उपस्थित रहे. आगामी जौहर श्रद्धांजलि समारोह के लिए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, धर्मगुरु एवं अन्य अतिथियों के नाम पर चर्चा की गई.
पढ़ें- जयपुर में आयोजित हुई VHP के फाउंडेशन संगठन की पाठशाला