राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शाही लवाजमे के साथ निकली गणेश विसर्जन शोभा यात्रा - reverence and devotion

कपासन में गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे के साथ गणेश जी की विसर्जन यात्रा निकाली गई. बता दें कि वाहनों पर सवार भगवान गणेश अपने धाम को जाने के लिए निकले. हजारों की संख्या में पुरुष और महिलाएं बप्पा को विदा करने के लिए राजराजेश्वर तालाब पहुंचे.

चित्तौड़गढ़ न्यूज, Chittorgarh News, कपासन न्यूज, Kapasan News, गणेश विसर्जन यात्रा,

By

Published : Sep 12, 2019, 10:02 PM IST

कपासन(चित्तौड़गढ़).जिले के कपासन क्षेत्र में बुधवार को पूजा-अर्चना और आरती के साथ लोगों ने गणपति बप्पा की प्रतिमा को विसर्जित किया. बता दें कि बुधवार देर रात तक भगवान गणपति के विसर्जन का सिलसिला पुलिस की देखरेख में जारी रहा.

अनंत चतुर्दशी का त्योहार कपासन में परंपरागत तरीके से मनाया गया. वहीं गुरुवार को भगवान गणपति को विसर्जित करने के लिए राजराजेश्वर तालाब में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और पूजा-अर्चना और आरती के बाद गणपति को विदा किया. अनंत चतुर्दशी तक चलने वाले गणेशोत्सव का गुरुवार को विधि-विधान के साथ समापन किया गया.

शाही लवाजमे के साथ निकली गणेश विसर्जन यात्रा

नगर के लगभग 11 से अधिक स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं स्थापित गई थी. इन स्थानों पर दस दिनों तक भक्ति और पूजा-अर्चना का सिलसिला जारी रहा. दस दिनों तक चले भव्य आयोजन के बाद हुए प्रतिमा विसर्जन के दौरान युवाओं की टोलियों ने भजनों पर थिरकते हुए जमकर डांस किया. बता दें कि लोडकिया चौक के बादषाह और नन्दवाना भवन गणपति की टोलियां आकर्षण का केन्द्र रही.

यह भी पढ़ें : मुंह में रुपए दबाकर नाचता हुआ पुलिसकर्मी, VIRAL VIDEO

पुलिस का रहा सख्त पहरा
बता दें कि राजराजेश्वर तालाब पर पुलिस का सख्त पहरा रहा. यहां प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे. तालाब में पानी होने से लोगों को तालाब से दूर रहने की लगातार सलाह दी गई. नगर में गणपति विसर्जन के लिए निकले चल समारोह के दौरान अनेक स्थानों पर लोगों ने पूजा-अर्चना और आरती की. इसके साथ ही प्रसाद वितरण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details