राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Palanhar Yojana: चित्तौड़गढ़ के 13446 पालनहार योजना लाभार्थियों के खातों में राशि हस्तांतरित

चित्तौड़गढ़ के 13446 पालनहार योजना लाभार्थियों (Palanhar Yojana Beneficiaries) के बैंक खातों में राज्य सरकार ने 1 करोड़ 98 लाख रुपए से ज्यादा की राशि हस्तांतरित कर दी है.

Funds transfer to Palanhar Yojana Beneficiaries in Chittorgarh
जिले के 13446 पालनहार योजना लाभार्थियों के खातों में राशि हस्तांतरित

By

Published : Jul 3, 2023, 7:51 PM IST

चित्तौड़गढ़.अनाथ और निराश्रित बच्चों को आर्थिक सहायता वाली पालनहार योजना का जिला स्तरीय ’लाभार्थी उत्सव’ कार्यक्रम सोमवार को इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सभी जिलों में आयोजित लाभार्थी उत्सव से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीधे जुड़े. मुख्यमंत्री गहलोत ने बटन दबाकर एक साथ 5.91 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 146.74 करोड़ रूपए का लाभ हस्तांतरित किया.

उन्होंने पालनहार योजना के लाभान्वितों से चर्चा की एवं सरकार की योजनाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक बातचीत की. जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल के साथ ही जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य स्तरीय लाभार्थी उत्सव से जुड़े. लाभार्थी उत्सव के दौरान चित्तौड़गढ़ जिले के 13446 लाभार्थियों के खातों में 1 करोड़ 98 लाख 92 हजार का लाभ हस्तांतरित किया गया. लाभार्थियों को ऑडिटोरियम में लाने-ले जाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से बसों की व्यवस्था की गई. साथ ही, सभी को फूड पैकेट्स भी वितरित किए गए.

पढ़ें:डूंगरपुर: सामाजिक सुरक्षा योजना में 2.17 लाख को पेंशन और पालनहार में 5733 बच्चों के खातों में आई सरकारी सहायता

इस अवसर पर जिला कलक्टर पोसवाल ने बताया कि लाभार्थी उत्सव में जिले के 13 हजार से अधिक लाभार्थियों को डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक की राशि हस्तांतरित की गई है. उन्होंने कहा कि जिले में महंगाई राहत शिविरों में लगभग 86 प्रतिशत लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है और अभी भी कुछ स्थाई कैंप प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर चलाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के लाभार्थी उत्सव राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details