चित्तौड़गढ़. शहर के गांधीनगर निवासी एक परिवार के साथ कैंसर के उपचार के नाम पर लाखों की ठगी हुई है. इस सम्बन्ध में पीड़ित परिवार ने चंदेरिया थाने में प्रकरण दर्ज कराया. जिसपर पुलिस ने फर्जी तरीके से उपचार कर रहे बाबा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. प्रकरण दर्ज होने के बाद पूछताछ हुई जिसके बाद बाबा आश्रम से लापता है.
वहीं कैंसर पीड़ित युवक के परिजनों ने बाबा पर उपचार के नाम पर जीवन बर्बाद करने का आरोप लगाया है. जानकारी में सामने आया है कि चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया में एक कथित बाबा आश्रम चलाकर कैंसर जैसी असाध्य बीमारी का इलाज करने के नाम पर काला कारोबार चला रखा है. उसके कारोबार का खुलासा तब हुआ जब उपचार के नाम पर बाबा ने एक परिवार से लाखों रुपये लिए और रोगी को अपनी जान से हाथ धोने की नौबत आ गई.
वहीं, यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से बाबा के प्रचार की वीडियो देखकर परिवार झांसे में आया था. करीब 9 महीने तक परिवार बाबा से इलाज कराता रहा लेकिन मरीज की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ती गई. हालत यह हो गई कि मरीज की जुबान बाहर आ गई जिसको लेकर परिजनों द्वारा अहमदाबाद हॉस्पिटल संपर्क किया गया तो चिकित्सकों ने हाथ खड़े कर दिए.