राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: दस्तावेजों में हेरा फेरी कर परिजनों को नौकरी पर लगवाया, कर्मचारी ने खोली पोल - चित्तौड़गढ़ में कर्मचारियों पर धोखाधड़ी करने का आरोप

चित्तौड़गढ़ में दस्तावेजों का हेरा फेरी कर परिजनों को आरएपीपी में नौकरी लगाया. इसके बाद कर्मचारी ने खोली पोल तो मामला पुलिस थाने में पहुंचा और उसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, चित्तौड़गढ़ समाचार, Chittaurgarh news
दस्तावेजों में हेरा फेरी कर परिजनों को नौकरी पर लगवाया

By

Published : Jan 12, 2021, 1:57 PM IST

चित्तौड़गढ़.राजस्थान अणु परमाणु बिजली घर के एक कर्मचारी ने सामाजिक सरोकार विभाग के चेयरमैन सहित अन्य कर्मचारियों पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए रावतभाटा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

इस दौरान थाना अधिकारी राजाराम गुर्जर ने बताया कि ललित कुमार आर्य पुत्र राम प्रसाद आर्य निवासी अणु प्रताप कॉलोनी ने रिपोर्ट रिपोर्ट दी, जिसमें सामाजिक सरोकार विभाग के चेयरमैन पीएन प्रसाद, इकाई 5 और 6 में कार्यरत टेक्निशियन एसएन प्रसाद, टेक्निशियन वीरेंद्र सिंह, एसओएफएसपी शर्मा पर दस्तावेजों में हेरफेर कर लाभ उठाने के गंभीर आरोप लगाए.

पढ़ें:गृहमंत्री अमित शाह के नाम पर ठगी, UP के दो सगे भाइयों ने 'उज्ज्वला गैस योजना' खोलने के नाम पर लगा गए चूना

वहीं रिपोर्ट में आर्य ने बताया कि इन सभी कर्मचारियों ने अपने पुत्र-पुत्रियों के जन्म प्रमाण पत्र में हेर फेर कर हायर एजुकेशन और नौकरियों में लाभ उठाया. इसके साथ ही कर्मचारियों पर आरोप लगाने वाले कर्मचारी ने दस्तावेज भी प्रस्तुत किए, जिसमें जन्म प्रमाण पत्र में जन्मतिथि अलग अंकित है. साथ ही परमाणु बिजली घर चिकित्सालय रिकॉर्ड, एलटीसी रिकॉर्ड, चिल्ड्रन एजुकेशन एलाउंस रिकॉर्ड में भी जन्मतिथि अलग अंकित है. वहीं प्रार्थी ने ऑफिशल कई दस्तावेज अपने शिकायत के साथ अंकित किए हैं. इस पर पुलिस ने धारा- 420,467, 468,471,120 बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details