राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: आइसोलेशन वार्ड में महिला सहित चार लोगों की मौत, कारणों का खुलासा नहीं

चित्तौड़गढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. इस बीच श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई. अभी इसकी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

Chittorgarh news, people died in isolation ward
आइसोलेशन वार्ड में महिला सहित चार लोगों की मौत

By

Published : Apr 17, 2021, 4:56 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब मौतों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है. वहीं लगातार बेकाबू होती स्थिति के बीच प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौतों के कारणों को लेकर कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं है. जिला मुख्यालय के श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई. इन सभी की मौत का खुलासा नहीं हो पाया है.

आइसोलेशन वार्ड में महिला सहित चार लोगों की मौत

जानकारी में सामने आया है कि शनिवार को लगातार थोड़ी-थोड़ी देर में ही जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में चार जनों की मौत हो गई है. जिले के अलग-अलग चिकित्सा केंद्रों से रेफर होकर यह मरीज जिला अस्पताल पहुंचे थे. गंभीर अवस्था में आए मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं इन सभी की कोरोना संक्रमण संबंधी किसी प्रकार के उपचार या जांच होने की जानकारी सामने नहीं आई है. श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. दिनेश वैष्णव ने बताया कि बीती रात कपासन, बस्सी और निंबाहेड़ा क्षेत्र से 4 मरीज, जिनमें एक महिला भी शामिल है को उपचार के लिए लाया गया था.

यह भी पढ़ें-जोधपुर: पेट में दर्द से तंग आकर मंदिर के पुजारी ने घोंपा था चाकू, इलाज के दौरान हुई मौत

चारों ही मरीज गंभीरावस्था में थे, जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई. प्रारंभिक रूप से इन मरीजों की कोरोना जांच या उपचार की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. प्रथम दृष्टया अलग-अलग कारणों से भी मरीजों की मौत हो सकती है, लेकिन लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच बढ़ता हुआ मौत का आंकड़ा हालातों के गंभीर होने की ओर इशारा कर रहा है और डराने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details