चित्तौड़गढ़.डूंगला थाना पुलिस के अनुसार गत 13 मई को थाने क्षेत्र के देवली गांव में मोहनलाल पाटीदार की खेत पर जाते समय हत्या हो गई थी. इस मामले में मोहनलाल की पत्नी गुड्डी बाई डूंगला चिकित्सालय में पुलिस को एक रिपोर्ट पेश की.
इसमें बताया कि घटना के दिन सुबह कार से कुए पर जा रहे थे. मार्ग में मदनलाल के कुएं के पास जीवनलाल, मदनलाल, अशोक, रामलाल और अन्य ने रोककर मोहनलाल के साथ मारपीट की. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. रिपोर्ट पर डूंगला थाने पर प्रकरण संख्या 58/2021 धारा- 147, 148, 149, 302, 341 और 325 भारतीय दंड संहिता दर्जकर अनुसंधान प्रारंभ किया.
यह भी पढ़ें:भरतपुर: डीग में वार्ड पार्षद का घर ही सुरक्षित नहीं, करीब 4 लाख का सामान ले उड़े चोर