चित्तौड़गढ़.जिले की भूपालसागर थाना पुलिस ने विद्युत ट्रांसफार्मर से तांबे के तार और ऑयल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया. पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने कर लिया है. गिरफ्तार बदमाशों ने प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में भी चोरी की वारदात कबूल की है.
चित्तौड़गढ़ः ट्रांसफार्मर से तांबा और ऑयल चुराने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार - चित्तौड़गढ़ की खबर
चित्तौड़गढ़ पुलिस ने ट्रांसफार्मर से तांबे के तार और ऑयल चुराने वाले गिरोह के चार सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है.
भूपालसागर थानाधिकारी भगवतीलाल पालीवाल ने बताया कि थाना क्षेत्र में ट्रांसफार्मर से तांबा तार चुराने की घटना के मद्देनजर संदिग्ध अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक टीम गठित कि गई थी. इसी दौरान पुलिस ने थाना क्षेत्र में वैन लेकर संदिग्ध रुप से घुमते हुए बदमाशों को रूकवा कर पूछताछ की. जिसके बाद पुलिस ने वैन से राजेश जैन, अल्ताफ खां, जाकिर उर्फ कालू मुसलमान और मोहम्मद इस्लाम को डिटेन किया.
पढ़ेंःहिस्ट्रीशीटर अजय यादव हत्याकांड: वर्चस्व की लड़ाई और जयपुर का डॉन बनने के लिए की गई अजय की हत्या
इनसे पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो सभी ने भूपालसागर में स्थित एवीएनएल कार्यालय से करीब डेढ़ माह पहले ट्रांसफार्मर से तांबा तार चुराना स्वीकार किया. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों को बुधवार को न्यायालय अपर जिला एवं सेशन न्यायालय संख्या क्रमांक-1 चित्तौड़गढ़ में पेश किया गया. जहां से इन्हें जेल भेजने के आदेश दिए हैं.