चित्तौड़गढ़. जिले के भैंसरोड़गढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें एक निजी बस ने अनियंत्रित होकर बाइक को चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर जाम लगा दिया. बता दें कि काफी देर समझाइश के बाद जाम खुलवाया गया.
बताया जा रहा है कि चारों युवक घर से मजदूरी के लिए निकले थे. हादसे की सूचना पर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. काफी देर समझाइश के बाद जाम खुलवाया गया. पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिए हैं. वहीं बस चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है. हादसे के बाद मौके पर शांति व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.
जानकारी के अनुसार भैंसरोड़गढ़ थाना क्षेत्र में धांगड़मऊ पुलिस चौकी के निकट यह हादसा हुआ था. भैंसरोड़गढ़ थाना क्षेत्र के लोठियाणा निवासी मांगीलाल भील, गोपाल भील व कालू भील तथा गुंजर कला गांव निवासी धर्मराज भील मंगलवार सुबह करीब नौ बजे घर से मजदूरी पर जाने के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान चित्तौड़गढ़-रावतभाटा मार्ग पर स्थित खुमानगंज गांव के पास अनियंत्रित बस ने इन्हें चपेट में ले लिया. बस चारों को कुचलते हुए निकल गई.