चित्तौड़गढ़. जिले भादसोड़ा थाना क्षेत्र से ट्रैक्टर चोरी के मामलों का पुलिस ने खुलासा किया है. इसमें भादसोड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर और जिले का हार्डकोर अपराधी सहित कुल चार आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस पूछताछ में आकोला थाना क्षेत्र से भी एक ट्रैक्टर चोरी की वारदात स्वीकार की है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के दो ट्रैक्टर बरामद किए हैं.
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि भादसोड़ा थाना क्षेत्र से दो ट्रैक्टर चोरी हुए थे. भादसोड़ा निवासी रामलाल पुत्र मांगीलाल पूर्बिया ने गत 1 जुलाई को अपने मैसी ट्रैक्टर की चोरी के सम्बन्ध में रिपोर्ट पेश दी थी. वहीं थाना क्षेत्र के करुंकडा निवासी छगनलाल पुत्र शंकर जाट ने 27 फरवरी को एक रिपोर्ट दी. इसमें बताया कि प्रार्थी का ट्रैक्टर 26 फरवरी को चोरी हो गया था. इस पर पुलिस ने चोरी के प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.
भादसोड़ा थानाधिकारी भवानीशंकर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने जांच शुरू की. उक्त टीम ने थाना स्तर पर विभिन्न मुखबिर से सम्पर्क कर आसूचनाओ का संकलन किया. वाहन चोरी में शामिल आरोपितों की जानकारी प्राप्त कर विभिन्न स्थानों पर तलाश की. इन मामलों में भादसोड़ा थाना क्षेत्र में घांसलों का खेड़ा निवासी रोशनलाल उर्फ रोशनीया पुत्र सुरजीया बावरी को गिरफ्तार कर उसका पुलिस रिमांड लिया.