राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चन्देरिया मंदिर में चौकीदार की हत्या और लूट का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार - chittorgarh latest news

चित्तौड़गढ़ में चन्देरिया मंदिर में चौकीदार की हत्या और लूट के मामले (Watchman murder and loot case in Chanderia temple chittorgarh) का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Four arrested in Watchman murder
मंदिर में चौकीदार की हत्या और लूट का खुलासा

By

Published : Feb 9, 2022, 5:56 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय पर चन्देरिया पुलिस थाने के सामने बीते दिनों मंदिर चौकीदार की हत्या कर आभूषण लूट के मामले (Watchman murder and loot case in Chanderia temple chittorgarh) का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने चन्देरिया थाने में पत्रकार वार्ता में वारदात के खुलासे के बारे में जानकारी दी. इस मामले में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है जो आदतन अपराधी हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चन्देरिया थाने के सामने हनुमान मन्दिर में अज्ञात बदमाशों ने 3 फरवरी की रात को चौकीदार नरेन्द्र कुमार मेनारिया के सिर पर वार कर दिया था. बाद में मन्दिर में राम, लक्ष्मण सीता के मन्दिर का ताला तोड़ मूर्तियों के चांदी के मुकुट को चुरा कर ले गए थे. गंभीर घायल चौकीदार को उदयपुर रेफर किया गया था जहां उसने दम तोड़ दिया था.

पढ़ें.सरिस्का के जंगल में मिले महिला के शव की शिनाख्त, हत्या की आशंका

इस पर पुलिस ने चोरी के साथ हत्या का मामला की धाराएं जोड़ते हुए अनुसंधान शुरू किया था. इसके लिए जिले के विशेष दक्ष 35 पुलिसकर्मियों की टीम का गठन किया गया. गठित विशेष टीम ने सीसी टीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य को एकत्रित करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया. आरोपित भीलवाड़ा जिले में धामनिया निवासी मिठु कंजर और पप्पू कंजर, चित्तौड़गढ़ जिले में साडास थानांतर्गत खेड़ली निवासी सत्तु कंजर और देवा कंजर तथा साडास निवासी कालू कंजर के वारदात में शामिल होने की बात सामने आई है.

पुलिस ने आरोपियों को खेड़ली थाना साड़ास में सरसों के खेतों के बीच दबिश दी और मिठू कंजर, पप्पू कंजर निवासी धामनिया जिला भीलवाड़ा तथा सत्तु कंजर व देवा कंजर निवासी खेडली को डिटेन कर पूछताछ की. चारों ने अपने साथी कालू कंजर के साथ वारदात की बात स्वीकार की. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चारों आरोपितों से चांदी के मुकुट की बरादमगी के प्रयास जारी है. पूछताछ पर और भी वारदात खुलने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details