चितौड़गढ़.जिले के निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेलते हुए चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 9 हजार 100 रुपये की सट्टा राशि जप्त की गई है, वहीं पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ दीपक भार्गव ने बताया कि निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र से शिकायत मिली थी कि निम्बाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में स्थित बड़े कंघी मोहल्ले में ताश के पत्तों पर जुआ चल रहा है.
इस पर जिला विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा ने कोतवाली थाना पुलिस के साथ बड़ा कसाई मोहल्ला निंबाहेड़ा में दबिश दी. वहीं मौके पर कंघी मोहल्ले में ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए चार जुआरियों को पकड़ लिया है.