चित्तौड़गढ़. जिले में चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादन संघ का चुनाव चर्चा का केंद्र बना हुआ है. चुनाव में धांधली के आरोप को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने है. अध्यक्षों को मतदान से रोकने को लेकर पहले सांसद सीपी जोशी ने असंतुष्टता प्रकट की थी.
पूर्व यूडीएच मंत्री ने डेयरी चुनाव में लगाया कांग्रेस सरकार पर धांधली का आरोप वहीं, अब डेयरी चुनाव में पूर्व यूडीएच मंत्री चंद कृपलानी भी मैदान में आ गए हैं. कृपलानी ने सोमवार दोपहर जिला कलेक्टर से मुलाकात कर चुनाव में हो रही धांधली की जांच की मांग की है. इस संबंध में पूर्व यूडीएच मंत्री चंद कृपलानी ने डेयरी के चुनाव में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी पर सीधा आरोप लगाया है.
पढ़ें:चित्तौड़गढ़ डेयरी चुनाव में समिति अध्यक्ष को वोट देने से रोकने का मामला, भाजपा ने गहलोत सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
पूर्व मंत्री कृपलानी ने कहा कि डेयरी या अन्य सहकारी संस्थाओं में लगातार भारतीय जनता पार्टी का कब्जा चित्तौड़गढ़ जिले में ले रहा है. लेकिन डेयरी में नाजायज रूप से कब्जा करने के लिए इन्होंने हमारे कई प्रत्याशियों के पर्चे भी खारिज किए है. जिसे आज भी डेयरी के जो चुनाव हो रहे हैं. उस चुनाव में मैं पूर्ण धांधली करने का आरोप लगा रहा हूं. चुनाव में पूरी तरह से धांधली गई है. कई अध्यक्ष के स्थान पर उपाध्यक्ष से वोट डलवा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर से हमने इस सारे प्रकरण को लेकर बातचीत की और इस पूरे डेयरी चुनाव की निष्पक्ष जांच करवाएं. साथ ही कहा कि ईमानदार, निष्पक्ष निर्वाचन अधिकारी लगाकर चुनाव करवाए जाएं.