राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिग्गज उतरे चुनाव मैदान में, बढ़ गई राजनीतिक हलचल - डेयरी चेयरमेन बद्रीलाल जाट

पंचायती राज चुनाव को लेकर उम्मीदवारों में नामांकन भरने के लिए काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. वहीं, शनिवार को पूर्व विधायक और डेयरी चेयरमेन बद्रीलाल जाट ने वार्ड संख्या 4 से अपना नामांकन भरा. साथ ही प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल अंजना के भाई और पूर्व प्रधान मनोहर लाल अंजना ने भी दो वार्ड से नामांकन दाखिल किए हैं. जिसके बाद जिले में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, Panchayati Raj Election 2020
पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट और पूर्व प्रधान मनोहर लाल अंजना ने भरा नामांकन

By

Published : Nov 7, 2020, 9:25 PM IST

चित्तौड़गढ़.पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर जिला परिषद और पंचायत समितियों में सदस्य पद के लिए नामांकन भरने का दौर जारी है. इसी क्रम में शनिवार को पूर्व विधायक और डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट ने वार्ड संख्या 4 से अपना नामांकन भरा है.

पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट और पूर्व प्रधान मनोहर लाल अंजना ने भरा नामांकन

वहीं, दोपहर में प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल अंजना के भाई और पूर्व प्रधान मनोहर लाल अंजना ने भी दो वार्ड से नामांकन दाखिल किए हैं. शनिवार को हुए इन दोनों नामांकन से जिले में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. वहीं, दिग्गजों के मैदान में उतरने से चुनाव रोचक होने की संभावना है.

पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट और पूर्व प्रधान मनोहर लाल अंजना ने भरा नामांकन

जानकारी के अनुसार डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट के साथ चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या नामांकन भरवाने आए थे. यहां जिला निर्वाचन अधिकारी केके शर्मा के सामने वार्ड संख्या 4 से कुल 2 नामांकन पेश किए. वहीं, डेयरी चेयरमेन के समर्थक और प्रस्तावक में लाला गुर्जर और घोसुंडा मंडल अध्यक्ष दिनेश शर्मा साथ थे. इससे पहले डेयरी चेयरमैन के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी झांतलामाताजी में एकत्रित हुए और कलक्ट्रेट पहुंचे.

निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी केके शर्मा के अलावा उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार कलाल भी मौजूद थे. नामांकन प्रक्रिया के दौरान दोपहर करीब 3 बजे जिला परिषद के सदस्य के लिए कांग्रेस नेता मनोहरलाल आंजना ने शनिवार दोपहर नामांकन दाखिल किया. मनोहरलाल आंजना प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल अंजना के भाई है. ये पहले छोटीसादड़ी पंचायत समिति प्रधान रह चुके हैं. मनोहरलाल आंजना फिलहाल जिला परिषद के वार्ड संख्या 13 और 18 से नामांकन दाखिल किया है.

पढ़ें-सौम्या गुर्जर के समर्थन में कटारिया, कहा- नरपत सिंह राजवी को भी चित्तौड़गढ़ से जयपुर लाकर लड़ाया था चुनाव

मनोहरलाल आंजना के प्रस्तावक और समर्थक के रूप में अभय कुमार और पारसमल आंजना साथ थे. डेयरी चेयरमैन के बाद कांग्रेस से दिग्गज मनोहरलाल अंजना के नामंकन भरने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. अभी से कयास लगने शुरू हो गए हैं कि इनसे कोई बड़ा नाम नहीं आता है तो कांग्रेस और भाजपा दोनों से जिला प्रमुख के दावेदार भी तय हैं.

जानकारी में सामने आया कि नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन जिला परिषद के लिए 12 नामांकन पेश किए गए. जिला परिषद के 25 वार्डों में से 11 वार्डों के लिए 12 प्रत्याशियों ने नामांकन निर्वाचन अधिकारी केके शर्मा के समक्ष प्रस्तुत किए. वहीं पंचायत समितियों में 157 नामांकन आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details