चित्तौड़गढ़. भाजपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे नरपत सिंह राजवी सोमवार को चित्तौड़गढ़ दौरे (Narpat Singh Rajvi Visit To Chittorgarh) पर रहे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार (Narpat Singh Rajvi Target Gehlot Goverment) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत के शिवरात्रि से भागवत कथा करवाने की घोषणा पर कहा कि भागवत कथा अच्छा है. उन्होंने कहा कि जितना करो उतना ही अच्छा है. लेकिन कांग्रेस की स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि उन्हें अभी गरुड़ पुराण करवाना चाहिए. अब उनके पास कुछ नहीं बचा है.
बता दें, राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार महाशिवरात्रि (Gehlot Govt perform Bhagwat Katha from MahaShivratri) से सात दिन तक जयपुर में भागवत कथा करवाएगी. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में यह पहला मौका है, जब सरकारी विभाग इस तरह का आयोजन करेगा. सरकार ने भागवत कथा करवाने की जिम्मेदारी देवस्थान विभाग को सौंपी है. राज्य की देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत भागवत कथा के आयोजन की शुरुआत के मौके पर होने वाली कलश यात्रा में शामिल होंगी. रावत ने कहा कि एक मार्च से भागवत कथा आयोजित हो रही है. राज्य की सुख-शांति के लिए यह आयोजन करवाया जा रहा है. बजट में सरकार ने धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि भागवत कथा में शामिल होने के लिए सभी पार्टियों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है.
विद्याधर नगर विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री नरपतसिंह राजवी आज भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से दिए गए महाराणा प्रताप के खिलाफ विवादित बयान (Rajvi commented on Dotasra for Maharana Pratap) को लेकर कहा कि यह बवाल अब थम नहीं सकता. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने गुलामी से हमें दूर रखने के लिए आजादी की लड़ाई लड़ी थी और उसे इन्होंने सियासत की लड़ाई बता दी. उन्होंने सिर्फ महाराणा प्रताप को ही नहीं बल्कि सभी को लपेट लिया. यह उनकी अज्ञानता की निशानी है.
राजवी ने कहा कि कांग्रेस कितने हताश (Former Minister Narpat Singh Rajvi targeted Congress) हो रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि रीट पेपर लीक के बाद यह उनकी चोचलेबाजी है. कांग्रेस नेता भी आहत हैं. केवल ध्यान डायवर्ट करने के लिए इस तरह की ओछी बात कही है, जो नहीं करनी चाहिए थी. उन्होंने यह बात कह कर हर राजस्थानी और भारतीयों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई है.