राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मकान की छत से नीचे गिरी पूर्व पार्षद, इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्त में मौत - दीवार से टकराकर नीचे जा गिरी

चित्तौड़गढ़ के बेगूं कस्बे में म​कान की छत पर टहलने के दौरान पूर्व पार्षद नीचे गिर गई. उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया. लेकिन बीच रास्ते ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

former councilor fell down from first floor Chittorgarh
मकान की छत से नीचे गिरी पूर्व पार्षद

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 12, 2023, 5:21 PM IST

चित्तौड़गढ़. बेगूं कस्बे में टहलने के दौरान पूर्व पार्षद मकान की छत से नीचे जा गिरी. उसकी कोटा ले जाते समय मौत हो गई. आज बिना पोस्टमार्टम कारण उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.

45 वर्षीय पूर्व पार्षद गीतिका पत्नी संजय कुमार कोठारी सोमवार शाम अपने मकान की छत पर घूम रही थी. इस दौरान अचानक दीवार के पास उसे चक्कर आए और असंतुलित होकर नीचे जा गिरी. अचानक इस घटनाक्रम से परिवार के लोग घबरा गए. तेज आवाज सुनकर आसपास के घरों और दुकानों से लोग दौड़ आए. गीतिका औंधे मुंह गिरी थी. सिर में गम्भीर चोट लगने से बेहोश थी और सिर से खून बह रहा था. परिजनों के साथ पड़ोस के लोग उसे तत्काल बेगूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में कोटा रैफर कर दिया गया. लेकिन बीच रास्ते ही उसकी मौत हो गई.

पढ़ें:करंट लगने पर छत से नीचे गिरा व्यक्ति, उपचार के दौरान हुई मौत

ऐसे में परिवार के लोग उसे रास्ते से ही बेगूं ले आए. उसका पोस्टमार्टम नहीं कराया गया और मंगलवार दोपहर में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया. परिजनों के अनुसार गीतिका शाम को खाना खाने के बाद अपने मकान की छत पर टहलने जाती थी. अचानक पहली मंजिल की छत की दीवार के पास बेहोशी छा गई तथा दीवार से टकराकर नीचे जा गिरी. मृतका पूर्व नगर पालिका चेयरमैन वृद्धि चंद कोठारी की पुत्रवधू थी. गीतिका कांग्रेस से पूर्व में नगर पालिका पार्षद भी चुनी गई थी. गीतिका के पति संजय कुमार कोठारी अनाज व्यापारी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details