चित्तौड़गढ़. अखिल भारतीय बैरवा महासभा की ओर से चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा और नीमच के 27 गांवों की बैठक रविवार को निम्बाहेड़ा के परिणय रिसोर्ट में हुई. जिसमें नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई.
अध्यक्ष राकेश बडोदिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यकाल पूर्ण होने पर नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई. जिसमें सभी समाज गणों की ओर से घिसालाल लोहिया को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया. इस मौके पर नवीन जिला कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई जिसमें राकेश बड़ोदिया, रतनलाल बेनीवाल, फकीरचंद निहोरे, बंशीलाल लोदवाल, गीता लाल गोयल को संरक्षक, सूरजमल बोर्या को उपाध्यक्ष, अशोक कुमार लोदवाल को सचिव, अंबालाल बडग़ोती निंबाहेड़ा को सहसचिव, मनोहर मिमरोट भगवानपूरा को कोषाध्यक्ष, मनोज कुमार बैरवा को मीडिया प्रभारी, जगदीश मेहर डूंगलावदा को संगठन मंत्री बनाया गया.