चित्तौड़गढ़.जिले की जावदा थाना पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित 5000 के इनामी अपराधी को रविवार को खरनई के जंगल से गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले 13 सालों से फरार चल रहा था. जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, लेकिन उसकी गिरफ्तार नहीं हो पा रही थी. वहीं, रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने खरनई के जंगल में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि आरोपी ने साल 2010 में जावदा थाना के पतलोई गांव में कन्हैया लाल नाम के एक शख्स की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी थी. इस मामले में जावदा थाना निवासी शंभू लाल पुत्र देवा भील आरोपी था, जो वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था.
जिसकी पुलिस न केवल आसपास बल्कि सीमावर्ती राज्य मध्य प्रदेश में भी तलाश कर रही थी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था. आखिरकार जिला पुलिस ने आईपीसी की धारा 299 के तहत आरोपी को फरार घोषित करते हुए उस पर 5000 का नकद इनाम घोषित कर दिया था. इसी बीच एसएचओ जावदा कमलचंद मीणा को आरोपी शंभू लाल के खरनई के जंगलों में छिपे होने की सूचना मिली.
इसे भी पढ़ें - Chittorgarh Police Big Action: 10 लाख की अफीम के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े दो तस्कर, मामला दर्ज
इस पर थानाधिकारी मय जाप्ता खरनई के जंगल में पहुंची. साथ ही बताए गए स्थान को पुलिस ने चारों ओर से घेरा लिया और मौके से आरोपी शंभू लाल भील को दबोचा लिया. बाते दें कि रविवार को जिला पुलिस की ओर से जिलेभर में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया. इसी के तहत पुलिस ने वांटेड शंभू लाल भील को खरनई के जंगल में दबिश देकर गिरफ्तार किया. आरोपी पुलिस की टॉप लिस्ट में शामिल था.