कपासन (चित्तौड़गढ़).जिले की कपासन थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है. हत्या, लूट, डैकेती सहित 25 वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में अंतरराज्यीय कालबेलिया गैंग के इनामी मास्टरमाइंड सहित पांच को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के मुताबिक 10 सितंबर को कांस्टेबल रतनलाल ने थानाधिकारी राजावत को लूट और हत्या मे वांछित चल रहे इनामी बदमाश दिनेश उर्फ मोडिया कालबेलिया के टोंक में होने की सूचना दी, जिस पर विशेष टीम द्वारा दिनेश उर्फ मोडिया को वहां से डिटेन कर थाने पर लाए.
प्रारम्भिंक पूछताछ पर आरोपियों ने एक वृद्ध के सिर पर लठ मारकर मुरकिया छिनना कबूल किया है. इसी वारदात में अपने अन्य साथी रमेश उर्फ काकुडिया कालबेलिया निवासी नंगावली थाना मंगलवाड हाल कांली छांट थाना गंगरार के भी साथ होने की पुष्टि की, जिस पर गठित विशेष टीम द्वारा रमेष उर्फ काकुडिया की संघन खोजबीन शुरू कर संकलित सूचना के आधार पर रमेश उर्फ काकुडिया को भी डीटेन कर थाने पर लाए.