चित्तौड़गढ़. पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से सात कट्टे भी मिले हैं. करीब पौने चार क्विंटल सोयाबीन बरामद की गई है. चोरी की वारदात में उपयोग में लिए गए वाहन को भी जप्त कर लिया गया है. पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं.
पीड़ित के मुताबिक, 30 जनवरी की रात को अज्ञात बदमाशों ने ताला तोड़कर छत के रास्ते से घुसे और यहां से सोयाबीन चोरी करके ले गए. इस संबंध में पुलिस ने सोयाबीन चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देश पर बड़ीसादड़ी आशीष कुमार के सुपर विजन में निकुम्भ थाना अधिकारी विनोद मेनारिया के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल प्रकाशचंद्र व दुर्गालाल, कांस्टेबल राकेश, विकास काशीराम व हुकुम सिंह की टीम का गठन किया.
ये भी पढ़ें:हिरण शिकार मामला: सलमान खान ने वर्चुअल पेशी की लगाई गुहार, HC ने राज्य सरकार को जारी किया नोटिस