राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायती राज चुनाव 2020ः पहले चरण के लिए मतदान शुक्रवार को, तैयारियां पूरी - चित्तौड़गढ़ की खबर

चित्तौड़गढ़ में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को चार पंचायत समिति में सरपंच और पंच के चुनाव के लिए मतदान होगा. इस सम्बंध में जिला प्रशासन की और से आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. मतदान दलों को गुरुवार सुबह रवाना किया जाएगा. उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को तैयारियों का जायजा लिया.

पंचायती राज चुनाव 2020, Panchayati Raj Election 2020
पहले चरण के लिए मतदान शुक्रवार को

By

Published : Jan 15, 2020, 9:18 PM IST

चित्तौड़गढ़. पंचायती राज चुनाव 2020 के लिए प्रथम चरण का मतदान शुक्रवार को होगा. इसे लेकर जिला प्रशासन की और से आवश्यक सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इन चुनाव को संपन्न कराने के लिए मतदान दल गुरुवार सुबह चितौड़गढ़ जिला मुख्यालय स्थित शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से अपने-अपने पोलिंग बूथों के लिए रवाना होंगे.

पहले चरण के लिए मतदान शुक्रवार को

जिला प्रशासन और निर्वाचन विभाग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूरी तैयारियां कर ली है. इसके लिए बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार कलाल ने शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल का निरीक्षण किया. यहीं से मतदान दलों को मतदान करवाने के लिए रवाना किया जाएगा. साथ ही मतदान दलों को अंतिम मतगणना प्रशिक्षण भी गुरुवार सुबह दिया जाएगा.

पढ़ेंः एंबुलेंस के जरिए अवैध हथियार तस्करी करने वाले गिरोह पर शिकंजा, 11 पिस्टल, 3 देशी कट्टे सहित 4 जिंदा कारतूस बरामद

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार कलाल और यूआईटी सचिव सीडी चारण ने तैयारियों की समीक्षा की है. साथ ही उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए. मतदान दलों के अंतिम प्रशिक्षण को जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक के अलावा चुनाव पर्यवेक्षक सम्बोधित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details