चित्तौड़गढ़. जिले के निंबाहेड़ा नगर पालिका क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण दिनों दिन भयावह रूप लेता जा रहा है. निंबाहेड़ा में अब तक 20 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. वहीं बुधवार देर रात 3.30 बजे एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हो गई. जिससे प्रशासन और भी सतर्क हो गया है.
चित्तौड़गढ़ में कोरोना से पहली मौत जानकारी के अनुसार शनिवार को लखारा गली के 46 वर्षीय मनीष सोनी पुत्र बद्रीलाल सोनी को कोरोना पॉजिटिव हुआ था. जिसके बाद उसकी पत्नी, बेटी और पड़ोसियों सहित करीब 20 जनों में वायरस फैल गया. जिला कलेक्टर द्वारा बुधवार को 16 कोरोना पॉजिटिव मामले आते ही महाकर्फ्यू की घोषणा कर दी गई, लेकिन बुधवार देर रात आई एक और रिपोर्ट में चार और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल गए.
वहीं, प्रथम कोरोना संक्रमित व्यक्ति मनीष सोनी ने बुधवार देर रात उदयपुर चिकित्सालय में अपना दम तोड़ दिया. बता दें कि चिकित्सा विभाग, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के लिए निंबाहेड़ा कस्बा सबसे बड़ी चिंता का विषय बन गया. निंबाहेड़ा से लिए गए सैंपल की जांच अभी भी आना बाकी है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि उनकी रिपोर्ट आने पर पॉजिटिव की संख्या में इजाफा होगा.
पढ़ें-CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, प्रवासियों-श्रमिकों के लिए विशेष ट्रेन चलाने की मांग की
गौरतलब है कि निंबाहेड़ा में मंगलवार को 138 सैंपल भेजे गए थे. जिसकी रिपोर्ट बुधवार को आ चुकी है और बुधवार को 141 सैंपल लिए गए, जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है. प्रथम संक्रमित व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने पर एक और जहां उसकी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री के आधार पर सैंपलिंग करवाई जा रही है. वहीं, जिला कलेक्टर ने महा कर्फ्यू के आदेश जारी कर सख्ती कर दी है. कोरोना ने अब तक निंबाहेड़ा में जिस तरह पांव पसारे हैं, उससे लगता है कि कुछ ही दिनों में जिला मुख्यालय भी इससे प्रभावित हो जाएगा.