राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांवलिया सेठ मंदिर में चढ़ावा: दानपात्र से निकले 7 करोड़ रुपए, अभी भी 13 बोरों की गिनती बाकी - First day of donation counting in Sanwaliya Seth

मेवाड़ के सांवलिया सेठ मंदिर में मंगलवार को दीपावली के बाद पहली बार दानपात्र खोला गया. गिने गई दान राशि 7 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है. अभी भी 13 बोरों और सोने-चांदी के अन्य आइट्म की गिनती होना बाकी (counting of donation in Sanwaliya Seth Temple) है. उम्मीद जताई जा रही है कि इसके बाद यह राशि 12 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी.

First day of donation counting in Sanwaliya Seth temple, donation exceeds Rs 7 crore
सांवलिया सेठ मंदिर में चढ़ावा: दानपात्र से निकले 7 करोड़ रुपए, अभी भी 13 बोरों की गिनती बाकी

By

Published : Nov 22, 2022, 11:19 PM IST

Updated : Nov 22, 2022, 11:26 PM IST

चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम भगवान सांवलिया सेठ मंदिर का मंगलवार को दानपात्र खोला गया. दानपात्र से पहले दिन 7 करोड़ रुपए से अधिक राशि की गिनती की गई. अब भी नोटों से भरे 13 बोरों की गिनती की जानी शेष है, ऐसे में दान राशि 12 करोड़ से पार होने की उम्मीद (counting of donation in Sanwaliya Seth Temple) है.

प्रतिमाह चौदस को भंडारा खोला जाता है. लेकिन इस बार दीपावली के कारण 2 महीने बाद दानपात्र खोला गया. मंदिर बोर्ड के प्रशासनिक अधिकारी कैलाश चंद्र दाधिच ने बताया कि पूजा-अर्चना, राजभोग और आरती के पश्चात सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया. इसमें 7 करोड़ 10 लाख 76 हजार 500 रुपए की राशि की गिनती की गई. इस मौके पर नायब तहसीलदार रामलाल मेघवाल, नंदकिशोर, रोकड़िया कालू लाल तेली, संपदा अधिकारी मंदिर बोर्ड के सदस्य अशोक कुमार शर्मा, संजय मंडोवरा मंदिर बोर्ड के कर्मचारी तथा विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

पढ़ें:सांवलिया सेठ का चढ़ावा : 2 महीने बाद खुला सांवलियाजी सेठ का भंडार..निकला 6 करोड़ का चढ़ावा

नोटों से भरे 13 बोरों के साथ सोने-चांदी के आइटम की गिनती बाकी है. ऐसे में दान राशि लगभग 12 करोड़ रुपए तक पहुंचने की संभावना है. आपको बता दें कि मेवाड़ के साथ-साथ भगवान सांवलिया सेठ की महिमा प्रदेश के बाहर तक पहुंच चुकी है. एमपी के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र से भी बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं.

Last Updated : Nov 22, 2022, 11:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details