चितौड़गढ़.कोरोना के संक्रमण ने चित्तौड़गढ़ में अपनी दस्तक दे दी है. चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र का रहने वाला एक युवक कोरोना पॉजिटिव आया है. दरअसल, शनिवार की शाम को युवक की रिपोर्ट आने के बाद पूरे जिले में हड़कम्प मच गया है. इसके चलते जिला और निम्बाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारी बैठक कर आगामी रणनीति बनाने में जुट गए हैं. वहीं, निम्बाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में कर्फ्यू की घोषणा हो गई है और प्रशासन की ओर से सख्ती बढ़ा दी गई है.
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा क्षेत्र का रहने वाले एक व्यक्ति की तबीयत जब ज्यादा खराब हुई तो उसे शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ अस्पताल लाया गया था, जिसके बाद युवक को उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. इस बीच शनिवार को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. रिपोर्ट मिलते ही सभी तरफ हड़कंप मच गया. अब प्रशासन की ओर से युवक की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है. वहीं, पॉजिटिव केस सामने आते ही जिला कलेक्टर ने शनिवार शाम को बैठक बुलाई और आगामी कदम उठाने पर मंथन किया गया.