चित्तौड़गढ़. लालजी का खेड़ा गांव में बसी एक कॉलोनी में दिनदहाड़े फायर करने का मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने श्वान को मारने के लिए फायर (firing on dog in Chittorgarh) कर दिया. जब इस व्यक्ति को टोका तो आरोपी ने अभद्रता की. फायरिंग करने को लेकर सदर थाने में रिपोर्ट की दी गई है. जिस पर सदर पुलिस जांच में जुट गई है.
चित्तौड़गढ़ शहर के लाल जी का खेड़ा में कल्याण नगर में बड़ी संख्या श्वान है. लाल जी का खेड़ा में रहने वाले चांदमल भाम्बी ने गुरुवार को दिन के समय फायर कर दिया. यह फायर श्वान को नहीं लगा लेकिन कुछ ही दूरी पर बच्चे खेल रहे थे, जो भी इसमें बच गए. फायरिंग का वीडियो कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने बना लिया. फायर की आवाज सुन कर लोग एकत्रित हो गए और आरोपित चांदमल भांबी को टोका.
इस पर लालजी का खेड़ा की कल्याण नगर कॉलोनी निवासी राहुल पुत्र भालचंद्र वानखेड़े ने गुरुवार रात को सदर थाने में रिपोर्ट दी है. इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.