राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्वान को मारने के लिए दिनदहाड़े फायरिंग, Video Viral - firing on dog in Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ में श्वान को मारने के लिए फायरिंग (firing on dog) करने का मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने जब टोका उसे गाड़ी से टक्कर मारने का प्रयास किया गया. वहीं श्वान पर फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है.

Firing to kill dog, Chittorgarh news
श्वान को मारने के लिए दिनदहाड़े फायरिंग

By

Published : Aug 27, 2021, 4:04 PM IST

Updated : Aug 27, 2021, 5:15 PM IST

चित्तौड़गढ़. लालजी का खेड़ा गांव में बसी एक कॉलोनी में दिनदहाड़े फायर करने का मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने श्वान को मारने के लिए फायर (firing on dog in Chittorgarh) कर दिया. जब इस व्यक्ति को टोका तो आरोपी ने अभद्रता की. फायरिंग करने को लेकर सदर थाने में रिपोर्ट की दी गई है. जिस पर सदर पुलिस जांच में जुट गई है.

चित्तौड़गढ़ शहर के लाल जी का खेड़ा में कल्याण नगर में बड़ी संख्या श्वान है. लाल जी का खेड़ा में रहने वाले चांदमल भाम्बी ने गुरुवार को दिन के समय फायर कर दिया. यह फायर श्वान को नहीं लगा लेकिन कुछ ही दूरी पर बच्चे खेल रहे थे, जो भी इसमें बच गए. फायरिंग का वीडियो कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने बना लिया. फायर की आवाज सुन कर लोग एकत्रित हो गए और आरोपित चांदमल भांबी को टोका.

श्वान को मारने के लिए फायरिंग

इस पर लालजी का खेड़ा की कल्याण नगर कॉलोनी निवासी राहुल पुत्र भालचंद्र वानखेड़े ने गुरुवार रात को सदर थाने में रिपोर्ट दी है. इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें.जोधपुर: युवक को चाकू मारने का CCTV फुटेज आया सामने, जांच में जुटी पुलिस

कॉलोनी वासियों ने यह भी आरोप लगाया कि रिपोर्ट देकर उन्हें कॉलोनी में आए थे. इस दौरान एक कार बहुत तेज गति से टक्कर मारने के उद्देश्य से आई. गनीमत यह रहा कि सभी साइड में हो गए, जिससे हादसा होते-होते बच गया. इस मामले में भी शुक्रवार को एक रिपोर्ट सदर थाने में दी गई है. प्रार्थीगण ने आरोप लगाया है कि आरोपी जातिगत मामले में फंसाने की धमकी दे रहा है.

शिकायतकर्ता ने पुलिस से परिवार को सुरक्षा देने की अपील भी की है. इधर सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि पुलिस ने आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर लिया है. जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Aug 27, 2021, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details