राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बजरी रॉयल्टी के विवाद को लेकर फायरिंगः 6 आरोपी गिरफ्तार, चार वाहन जब्त - 4 injured in firing in Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ के सदर थाना क्षेत्र में बजरी रॉयल्टी के विवाद को लेकर हुई फायरिंग की घटना में 4 लोग घायल हुए थे. इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Firing over gravel royalty in Chittorgarh, 6 accused arrested
बजरी रॉयल्टी के विवाद को लेकर फायरिंगः 6 आरोपी गिरफ्तार, चार वाहन जब्त

By

Published : Jul 19, 2023, 5:05 PM IST

चित्तौड़गढ़.सदर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे स्थित एक होटल पर रॉयल्टी नाकाकर्मियों व होटल संचालकों के बीच उपजे विवाद, मारपीट व फायरिंग के मामले में पुलिस ने बुधवार को 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले में तीन बोलेरो सहित चार वाहन को जब्त किया गया है. मंगलवार शाम हुई फायरिंग की घटना में 4 लोग घायल हुए थे. घायलों में से एक पुष्कर गुर्जर को उदयपुर रेफर किया गया था.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि मंगलवार शाम को बिना रॉयल्टी बजरी परिवहन वालों को सहयोग देने की आशंका में रॉयल्टी नाकाकर्मियों का हाइवे पर रिठोला चौराहे के पास हीरा होटल के संचालकों से विवाद हुआ. नाकाकर्मियों ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर होटल पर हमला कर दिया. नाकाकर्मियों ने विवाद बढ़ने पर भूपेन्द्रसिंह उर्फ टम्मु को मौके पर बुला लिया, जिसने आते ही बारह बोर बंदूक से फायर कर दिया. घायल डालु जाट की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला एवं आर्म्स एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया.

पढ़ें:Ruckus in Balotra : युवक पर बजरी रॉयल्टी कार्मिकों ने किया जानलेवा हमला, मौत...धरने पर बैठे परिजन

घटना में शामिल बराड़ा थाना सदर निवासी 55 वर्षीय करणसिंह पुत्र गोविन्दसिंह राजपूत, 40 वर्षीय बलवन्तसिंह उर्फ बलवीरसिंह पुत्र भगवतसिंह राजपूत, 24 वर्षीय जीवन पुत्र मूलचन्द्र रावत, हाउसिंग बोर्ड कुम्भानगर चितौड़गढ़ निवासी 40 वर्षीय मुकेश पुत्र मोहनलाल छीपा, करणीमाता का खेड़ा प्रतापनगर के 28 वर्षीय दिनेश पुत्र रुपलाल कीर व लालजी का खेड़ा निवासी 26 वर्षीय सुखदेव पुत्र किशनलाल गुर्जर को गिरफ्तार किया गया. घटना में प्रयुक्त तीन बोलेरो व एक जीप को जब्त किया गया है. घटना में सम्मिलित वांछित मुख्य आरोपी भुपेन्द्रसिंह उर्फ टम्मु सहित शेष आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर टीमों का गठन कर विभिन्न संदिग्ध ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details