चित्तौड़गढ़. कनेरा थाना क्षेत्र में भेड़ चोरी की आशंका में चरवाह ने गोली चला दी. इसमें एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जबकि उसके दो अन्य साथी भाग निकले. यह घटना पीलखेडी व मैलाना गांव के बीच जंगल की है. पुलिस ने आरोपी चरवाहे को गिरफ्तार कर लिया है. उसके दो अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि 3 सितम्बर की मध्य रात्रि को पीलखेडी व मैलाना गांव के बीच जंगल में रेबारियों द्वारा भेड़ व उंट के रेवड़ लाए. रात्रि में गए भेड़ चोरी करने के इरादे से मोटरसाइकिल पर सवार होकर कंजर जाति के तीन व्यक्ति आए. डेरों पर भेड़ों व ऊंटों की रखवाली कर रहे एक व्यक्ति ने चोरों के आने की खबर देते हुए अपने साथी रूपा रेबारी को बुलाया. वह साथ में बंदूक लेकर आया, जिसने चोरी करने वाले चोरों पर बंदूक से फायर कर दिया. जिससे दुधीतलाई थाना बिजयपुर निवासी 25 वर्षीय अंतिम कंजर पुत्र कालू कंजर की गोली लगने से मृत्यु हो गई. जबकि दो व्यक्ति मौके से भाग निकले.
पढ़ें:बहरोड़: चाय बनाने से मना किया तो चला दी गोली, युवक गंभीर रूप से घायल