चित्तौड़गढ़. जिले की कोतवाली थाना इलाके में सोमवार शाम एक स्कॉर्पियो पर बाइक सवार बदमाशों ने फायर कर दी. इस फायरिंग में किसी को चोट नहीं आई है. घटना की सूचना मिलने पर सोमवार रात को कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
चित्तौड़गढ़ में फायरिंग हुई जानकारी के अनुसार निजी कंपनी के जीएम पी.देवीशंकर अपने चालक नीरज कुमार शर्मा के साथ सोमवार शाम के कंपनी के कार्यालय लौट रहे थे. तभी दो बाइक सवार बादमाशों ने स्कॉर्पियो पर फायर कर दिया. जिसके उन्होंने गाड़ी रोक कर दी. तभी एक बाइक पर दो सवार कार को पार करते हुए आगे निकल गए और पिस्तौल तानते हुए तीसरा फायर कर दिया.
पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ः पहले धमकी देकर मांगी 40 लाख की फिरौती, फिर शोरूम के बाहर पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग...वारदात CCTV में कैद
गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी. जिसके बाद पी. देवीशंकर की सूचना पर कंपनी के कर्मचारी और कॉलोनी के लोग जमा हो गए. तब तक दोनों बदमाश आनंद विहार कॉलोनी की तरफ भाग गए. जिसके बाद देवीशंकर ने अपने स्तर पर छानबीन शुरू की. उन्होंने मुख्य मार्ग पर स्थित एक होटल में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले. जिसमें दोनों बाइक सवार नजर आए. इसके बाद सभी कोतवाली थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी.
इस पर कोतवाली थाने से सब इंस्पेक्टर करनाराम और एएसआई डालम चंद्र मौके पर पंहुचे. इन्होंने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी.इसके बाद पूरे जिले में नाकाबंदी करवा दी गई, वहीं फायरिंग करने वाले दोनों बदमाश बिना नंबर के पल्सर पर आए थे, जिस पर लाल रंग का स्टीकर लगा हुआ था.