राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नारकोटिक्स विभाग की टीम और तस्करों के बीच फायरिंग में एक तस्कर को लगी गोली, पथराव में अधीक्षक घायल - Narcotics Department

चित्तौड़गढ़ में मंगलवाड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पदमपुरा गांव में सोमवार देर रात तस्करों और केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम के बीच क्रॉस फायरिंग हुई. फायरिंग में एक तस्कर को गोली लगी है. वहीं नारकोटिक्स अधीक्षक मुकेश खत्री भी पथराव में घायल हो गए.

central narcotics bureau team, smugglers firing in Chittorgarh, Chittorgarh news, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, तस्कर और नारकोटिक्स ब्यूरों के बीच फायरिंग, चित्तौड़गढ़ की खबर
पथराव में नारकोटिक्स अधीक्षक मुकेश खत्री घायल

By

Published : Jan 5, 2021, 10:36 AM IST

Updated : Jan 5, 2021, 12:35 PM IST

चित्तौड़गढ़.मंगलवाड़ थाना अंतर्गत पदमपुरा गांव में नारकोटिक्स विभाग की कार्रवाई के दौरान तस्करों से मुठभेड़ हो गई. इसमें एक तस्कर को गोली लगी तो नारकोटिक्स अधिकारी भी घायल हुआ है, जिनकी फिलहाल स्थिति स्थिर बनी हुई है. वहीं फायरिंग की घटना के बीच नारकोटिक्स ने मौके से 63 किलो डोडा चूरा भी बरामद किया है. एक गाड़ी में तस्कर भागने में सफल रहे. इन्हें नामजद कर पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

पथराव में नारकोटिक्स अधीक्षक मुकेश खत्री घायल

नारकोटिक्स आयुक्त कोटा अधिकारी विकास जोशी ने बताया कि कोटा के अधीक्षक मुकेश खत्री को जानकारी मिली कि चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में आने वाले पदमपुरा गांव में डोडा चूरा तस्करी की जा रही है. इस पर संयुक्त निवारक दल सहायक नारकोटिक्स आयुक्त विजय सिंह मीणा के नेतृत्व में टीम का गठन कर कोटा और चित्तौड़गढ़ की संयुक्त टीम ने सोमवार रात पदमपुरा तहसील डूंगला में दबिश दी. इस दौरान पदमपुरा निवासी नारायण अहीर के खेत पर दबिश दी. यहां पर तीन कारें खड़ी थीं. नारकोटिक्स टीम को देखते ही तस्करों ने पत्थरबाजी और फायरिंग कर दी. इसके जवाब में नारकोटिक्स विभाग की ओर से भी क्रॉस फायरिंग की गई. इस दौरान नारकोटिक्स अधीक्षक मुकेश खत्री घायल हुए तो वहीं मारुति ब्रेजा गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति को भी गोली लगी, जिसे उदयपुर रेफर किया गया.

यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें:झुंझुनू: बर्थडे पार्टी में DJ की धुन पर हर्ष फायरिंग...Video Viral

इस दौरान नारकोटिक्स विभाग की टीम ने एक मारुति ब्रेजा गाड़ी और एक कार बरामद की है. साथ ही ब्रेजा गाड़ी में दो प्लास्टिक के कट्टों में लगभग 63 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद किया है. वहीं इस दौरान अंधेरे का मौका देखकर स्कॉर्पियो में बैठकर कुछ तस्कर फरार हो गए. बहरहाल, यह मामला मंगलवाड़ पुलिस थाने में भी दर्ज करवाया गया. नारकोटिक्स विभाग अब आगे की कार्रवाई में जुटा है. मंगलवाड़ थाने पर फायरिंग और पथराव को लेकर नारकोटिक्स ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है. नारकोटिक्स ने डोडा चूरा और कार जब्त कर ली है.

यह भी पढ़ें:नागौर में सट्टा कारोबार से जुडे़ व्यक्ति के घर पर फायरिंग, पुलिस मामले की जांच में जुटी

कैसे हुई कार्रवाई?

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो को गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर नारकोटिक्स विभाग की टीम पदमपुरा गांव पहुंची. अलग-अलग वाहनों में असिस्टेंट नारकोटिक्स कमिश्नर बीएस मीणा, नारकोटिक सुप्रिडेंट मुकेश खत्री, राजेंद्र कुमार, आरके चौधरी, नारकोटिक्स इंस्पेक्टर पंकज कुमार, चालक मुकेश राठौड़, चित्तौड़गढ़ नारकोटिक सुप्रिडेंट एसके पाठक इंस्पेक्टर शैलेश कुमार मिश्रा, चालक विष्णु आदि कार्रवाई करने पदमपुरा गांव आए. सूचना के आधार पर निवासी नारायण अहीर के यहां पहुंचे, जहां कारें खड़े होने की जानकारी मिली. इनमें से एक वाहन तो नारकोटिक्स की टीम को देखकर भाग गया, जिसमें दो-तीन लोग बताए गए. एक अन्य वाहन से भी दो व्यक्ति भागे, जिन्होंने भागते समय नारकोटिक्स की टीम पर फायरिंग और पथराव भी किया. इस पर नारकोटिक्स की ओर से भी क्रॉस फायरिंग की गई. ऐसे में एक व्यक्ति कार में बैठा हुआ था, जिसे गोली लग गई और वह गंभीर घायल हो गया.

Last Updated : Jan 5, 2021, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details