चित्तौड़गढ़. गुजरात के राजकोट में गत दिनों कोविड हॉस्पिटल में हुई आगजनी में रोगियों के जिंदा जलने की घटना के बाद सभी राज्यों में कोविड हॉस्पिटल में ऐसी घटनाओं को रोकने ले लिए विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में राज्य सरकार के निर्देश पर चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर स्थित कोविड हॉस्पिटल में भी स्टाफ को चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के दमकलकर्मियों ने प्रशिक्षण दिया है. आपदा के समय किस तरह अलर्ट रहे हैं, वह आग पर किस तरह से काबू पाएं, इस बारे में बताया गया.
जानकारी के अनुसार गुजरात के राजकोट में गत 27 नवम्बर को कोविड अस्पताल में हुई अग्निकांड घटना में 6 कोविड मरीजो की मौत हो गई थी. इस घटना को लेकर हर किसी को सकते में डाल दिया था. संबंध में माननीय न्यायालय द्वारा आग के संबंध में चिन्ताजनक विषय बताया था. वहीं सरकारों को इस सम्बंध में विशेष कदम उठाने के निर्देश दिए थे.