चित्तौड़गढ़. जिले के गंगरार उपखंड क्षेत्र में सूली मंगरी की पहाड़ियों पर बुधवार दोपहर आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि थोड़ी देर में पूरी पहाड़ी चपेट में आ गई. आस-पास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय से दमकल मंगवाई गई. इस दौरान काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
बताया जा रहा है कि इस दौरान हवा के साथ आग तेजी से फैली और देखते ही देखते पूरी पहाड़ी को चपेट में ले लिया. इससे इस पहाड़ी के अधिकांश हिस्से में वन संपदा जल कर नष्ट हो गई. बड़े-बड़े पेड़ तक इसकी चपेट में आ गए. आग काफी दूर से ही दिखाई दे रही थी. आग पहाड़ी पर ऊपर से नीचे तक थी.
पढ़ेंं:लॉकडाउन 4.0 : पाली का आधा क्षेत्र 59 दिन बाद खुला, 38 वार्डों में कर्फ्यू से मिली राहत
हाईवे के निकट आग होने के कारण बड़ी संख्या में राहगीर रुक गए और मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए. चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय इसकी सूचना दी गई. इसके बाद नगर परिषद के अलावा हिंदुस्तान जिंक की दमकल भी मौके पर पहुंची. यहां ग्रामीणों की सहायता से आग पर पानी का छिड़काव किया गया. इस दौरान दमकलकर्मियों को 2 घंटे से ज्यादा समय तक मशक्कत करनी पड़ी. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को भी दी.
गौरतलब है कि सूली मंगरी की पहाड़ी चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा सिक्सलेन से कुछ ही दूरी पर गंगरार उपखंड क्षेत्र में है. वहीं, इस पहाड़ी पर लगी आग के कारणों का पता नहीं चल सका है. साथ ही वन्य जीवों के भी आग की चपेट में आने की जानकारी भी नहीं मिली है. लेकिन, आग से वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा है. गनीमत ये रही कि समय रहते काबू पा लेने से आग आस-पास की पहाड़ियों तक नहीं फैली.