राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

होटल में आगः बंद कमरे से उठती रही लपटें, कांस्टेबल ने दरवाजा तोड़ा तो दमकलकर्मियों ने समय रहते पाया काबू - तीन मंजिला होटल में आग

जिला मुख्यालय की उपनगरीय बस्ती चंदेरिया में स्थित एक तीन मंजिला होटल के कमरे में शनिवार सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि दमकल समय पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया. इससे कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Chittorgarh latset hindi news, fire in three storey hotel
होटल में आग...

By

Published : Feb 6, 2021, 3:39 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिला मुख्यालय की उपनगरीय बस्ती चंदेरिया में स्थित एक तीन मंजिला होटल के कमरे में शनिवार सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि दमकल समय पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया. इससे कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

चित्तौड़गढ़ केे एक होटल में आग लगने से हड़कंप मच गया...

प्रारंभिक रुप से शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने के बाद कही जा रही है. जानकारी के अनुसार, चंदेरिया में भीलवाड़ा मुख्य मार्ग पर विद्युत वितरण निगम कार्यालय के सामने होटल शालीमार पैलेस इन के नाम से होटल है. इसमें तीसरी मंजिल पर स्थित स्टाफ रूम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. धुआं उठता देख लोगों को आग का पता चला और मैनेजर हेमंत राव को बताया. मौके पर चंदेरिया क्षेत्रवासियों की भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस को भी सूचित किया और दमकल भी बुलवाई. निकट स्थित चंदेरिया थाने से पुलिस जाब्ता मौके पर आ गया.

पढ़ें:हनुमानगढ़ में ट्रकों की भीषण भिड़ंतः दो लोगों की दर्दनाक मौत, केबिन में फंसे रहे शव

तीसरी मंजिल पर आग लगी होने और पानी की व्यवस्था नहीं होने के चलते परेशानी का सामना करना पड़ा. दमकल पहुंचने पर आग बुझाने का प्रयास शुरू किए गए, जिस कमरे में आग लगी थी उसका दरवाजा बंद हो गया था. इस पर चंदेला पुलिस थाने के कांस्टेबल गजेंद्रसिंह ने दरवाजा तोड़ा और दमकलकर्मियों को जिस कमरे में आग लगी थी, वहां तक पहुंचाया. यहां आधे घण्टे से ज्यादा मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

आग के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल...

बताया जा रहा है कि तीसरी मंजिल पर लोगों को नहीं ठहराया जाता है. यहां पर स्टाफ के रुकने के कमरे हैं और स्टोर है. यहां जिस कमरे में आग लगी थी. उसमें गद्दे व अन्य सामग्री रखी हुई थी. वहीं, आग से भवन को भी काफी नुकसान पहुंचा है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. वहीं, आग से हुए नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है. हादसे के बारे में होटल मालिक शाकिर को भी सूचना दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details