चितौड़गढ़. जिले में बुधवार को चाय बनाते समय आग लगने से पति-पत्नी झुलस गए. जिसके बाद पड़ोसियों ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. वृद्ध व्यक्ति ने सिर पर पगड़ी बांध रखी थी. जिसके कारण उसका सिर जलने से बच गया. पति को बचाने में पत्नी के हाथ-पैर थोड़े से झुलस गए. घटना चितौड़गढ़ उपखण्ड क्षेत्र के महाराज की नेतावल गांव की है.
गोपीलाल जाट बुधवार सुबह चाय बनाने के लिए रसोई में गया. गोपीलाल ने जैसे ही चाय बनाने के लिए गैस चालू किया पूरी रसोई में आग फैल गई. तभी दूध निकालने गई गोपीलाल की पत्नी सोसर दौड़ कर आई और गोपीलाल को आग की लपटों से बचाया. गोपीलाल को बचाने के दौरान सोसर के हाथ भी झुलस गए. लेकिन सोसर ने अपनी हिम्मत से गोपीलाल को बचा लिया. गनीमत रही कि गोपीलाल ने सिर पर पगड़ी पहन रखी थी. जिसके चलते उसका सिर आग की लपटों से बच गया.