राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शॉर्ट सर्किट से मोबाइल की दुकान में लगी आग, 8 लाख का सामान नष्ट - Chittorgarh Latest News

चित्तौड़गढ़ में मीरा मार्केट की एक दुकान में भीषण आग लग (fire caught in mobile shop) गई. इस घटना से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. सूचना पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाया. मामले की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया.

मीरा मार्केट की दुकान में लगी आग
मीरा मार्केट की दुकान में लगी आग

By

Published : Jul 16, 2022, 3:01 PM IST

चित्तौड़गढ़.कलेक्ट्रेट स्थित मीरा मार्केट में शनिवार सुबह एक मोबाइल की दुकान में आग लग (fire caught in mobile shop) गई. इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पर दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान जल कर राख हो चुका था. प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस संबंध में कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई है.

हालांकि नुकसान का आकलन अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर तकरीबन 8 लाख रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही (fire caught in mobile shop) है. दरअसल महिंद्र खेरारू की मीरा मार्केट में दुकान है. आज सुबह अनिल मेनारिया अपनी दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि महेंद्र की दुकान कजरी मोबाइल से धुआं उठ रहा है. अनिल ने इसकी जानकारी महेंद्र के भाई धीरज को दी. दुकान का शटर जब खोला गया तो अंदर से आग लपटे उठ रही थीं, जिसके बाद मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. जानकारी मिलने पर दमकल की दो गाड़ीयां मौके पर पहुंचीं और लपटों पर काबू पा लिया. लेकिन तब तक दुकान में रखी सारी ऐक्स्सरीज व अन्य उपकरण जलकर राख हो गए.

पढ़ें.Massive Fire In Jaipur: हेलमेट के वेयर हाउस में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर राख

इस संबंध में कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई है. अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. दुकान मालिक महेंद्र खेरारू के अनुसार शाम को दुकान बंद करते वक्त पावर सप्लाई काट दिया जाता है, इसके बावजूद यह आग कैसे लगी यह समझ से परे हैं. फिलहाल कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details