चित्तौड़गढ़.कलेक्ट्रेट स्थित मीरा मार्केट में शनिवार सुबह एक मोबाइल की दुकान में आग लग (fire caught in mobile shop) गई. इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पर दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान जल कर राख हो चुका था. प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस संबंध में कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई है.
हालांकि नुकसान का आकलन अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर तकरीबन 8 लाख रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही (fire caught in mobile shop) है. दरअसल महिंद्र खेरारू की मीरा मार्केट में दुकान है. आज सुबह अनिल मेनारिया अपनी दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि महेंद्र की दुकान कजरी मोबाइल से धुआं उठ रहा है. अनिल ने इसकी जानकारी महेंद्र के भाई धीरज को दी. दुकान का शटर जब खोला गया तो अंदर से आग लपटे उठ रही थीं, जिसके बाद मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. जानकारी मिलने पर दमकल की दो गाड़ीयां मौके पर पहुंचीं और लपटों पर काबू पा लिया. लेकिन तब तक दुकान में रखी सारी ऐक्स्सरीज व अन्य उपकरण जलकर राख हो गए.