चित्तौड़गढ़.जिले के कपासन नगर स्थित नाईयों का मोहल्ला में शनिवार को एक मकान में अचानक आग लग जाने से एक गाय पूरी तरह से झुलस गई. वहीं पास बंधे दो बछड़ों को लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया.
घर में आग लगने से एक गाय झुलसी जानकारी के मुताबिक घटना नाईयों का मोहल्ला स्थित मनिश पंचोली के पुराने मकान की है. जहां गायों को बांधा जाता है. शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे अचानक आग लग गई. धुंआ उठता देख मोहल्ले में हड़कंप मच गया. इस दौरान घर में बंधी एक गाय आग में झुलस गई जब कि दो बछड़ों को पूरी तरह सुरक्षित बाहर निकाला गया. पढ़ें. 'पीएम किसान सम्मान योजना' में 31 मार्च तक आवेदन करने वाले 86 फीसदी किसानों को जारी हुई तीनों किस्त
हादसे में 5 गाड़ी सूखा चारा और कडप जलकर राख हो गया. जिसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फायरब्रिगेड को इसकी सूचना दी.वहीं पुलिस,फायर ब्रिगेड और नगरवासियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
इस घटना की सूचना मिलते ही भाजपा मण्डल अध्यक्ष नन्द किशोर टेलर, पार्षद राजीव सोनी,पूर्व पार्षद नरेष खटीक, माणक चैहान ,भाजपा पूर्व मंहामंत्री शिव लाल सेन मौके पर पहुंचे और पशु चिकित्सक को बुलाकर आग से झुलसी गाय का इलाज शुरू करवाया.