राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हिंदुस्तान जिंक के फाइबर प्लांट में आग, घंटों बाद पाया काबू, करोड़ों के नुकसान की आशंका

चित्तौड़गढ़ के पुठोली पुठोली स्थित हिंदुस्तान जिंक के हाइड्रो 1 के लीचिंग प्लांट में कल शाम को आग लग (Fire in Hindustan Zinc plant) गई. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 12 दमकलें पहुंची. आग पर देर रात काबू पाया जा सका. अनुमान है कि आग के चलते करोड़ों का नुकसान हुआ है. हालांकि गनीमत रही कि कोई जन​हानि नहीं हुई.

Fire in Hindustan Zinc plant
जिंक के फाइबर प्लांट में आग

By

Published : Nov 28, 2022, 4:38 PM IST

Updated : Nov 29, 2022, 10:15 AM IST

चित्तौड़गढ़.हिंदुस्तान जिंक पुठोली के प्लांट में कल शाम को लगी आग से हड़कंप मच (Fire in Hindustan Zinc plant) गया. हालांकि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन पूरा प्लांट जलकर खाक हो गया और करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

आग की लपटें आस-पास के गांव तक दिखाई दे रही थीं. इससे गांव के लोगों में भी दहशत फैल गई. देर रात तक आग पर काबू पाया जा सका. गंगरार थाना अधिकारी शिवलाल मीणा के अनुसार हाइड्रो 1 के लीचिंग प्लांट में शाम को अचानक आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. पूरा फाइबर प्लांट आग की चपेट में आ गया. दरअसल यह आग फाइबर टैंक में लगना बताया जा रहा है. आग ने आसपास के एरिया को भी अपनी चपेट में ले लिया.

हिंदुस्तान जिंक प्लांट में आग से करोड़ों के नुकसान की आशंका

पढ़ें:बस्सी की प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख

जिंक प्रबंधन के अलावा जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल और पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत भी मौके पर पहुंच गए. हिंदुस्तान जिंक के अलावा बिरला सीमेंट नगर परिषद आदि से लगभग एक दर्जन फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और रात करीब 11 बजे बाद आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन धुंआ दूसरे दिन भी उठ रहा था. थाना अधिकारी के अनुसार कोई जनहानि नहीं हुई है. हालांकि करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका है. फिलहाल हिंदुस्तान जिंक की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. उसके बाद ही आग लगने के कारणों के साथ नुकसान की वास्तविक स्थिति सामने आ पाएगी.

Last Updated : Nov 29, 2022, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details