चित्तौड़गढ़.हिंदुस्तान जिंक पुठोली के प्लांट में कल शाम को लगी आग से हड़कंप मच (Fire in Hindustan Zinc plant) गया. हालांकि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन पूरा प्लांट जलकर खाक हो गया और करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
आग की लपटें आस-पास के गांव तक दिखाई दे रही थीं. इससे गांव के लोगों में भी दहशत फैल गई. देर रात तक आग पर काबू पाया जा सका. गंगरार थाना अधिकारी शिवलाल मीणा के अनुसार हाइड्रो 1 के लीचिंग प्लांट में शाम को अचानक आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. पूरा फाइबर प्लांट आग की चपेट में आ गया. दरअसल यह आग फाइबर टैंक में लगना बताया जा रहा है. आग ने आसपास के एरिया को भी अपनी चपेट में ले लिया.