चित्तौड़गढ़. शहर की उपनगरीय बस्ती चंदेरिया में बुधवार को एक किराना की दुकान के ऊपर गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. आग से किराना सामग्री के साथ ही गोदाम में रखे गेहूं, मक्का भी जलकर खाक हो गए.
किराने के गोदाम में लगी आग इस आग से करीब पांच लाख तक के नुकसान का अनुमान है. नगर परिषद के साथ ही निजी औद्योगिक संस्थानों की दमकल भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. मामले की सूचना चंदेरिया थाना पुलिस को भी दी गई है.
पढ़ेंःReality Check: साहब हम तो जैसे तैसे गुजारा कर लेंगे...पर इन बेजुबानों का क्या होगा?
जानकारी के अनुसार चितौड़गढ़ की उपनगरीय बस्ती चंदेरिया के वार्ड संख्या 1 में रमेशचंद्र शर्मा का मकान है. वहीं मकान में नीचे की तरफ किराना की दुकान है और ऊपर की तरफ गोदाम है. इसमें किराना सामग्री के अलावा फ्लोर मील होने के कारण गेंहू और मक्का का स्टॉक भी था.
बुधवार शाम मकान में ऊपर की तरफ गोदाम से लोगों ने धुंआ उठता देखा. इस पर लोग मकान की तरफ दौड़ पड़े. गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी. यहां बालिका विद्यालयों को दिए जाने वाले सैनेट्री पैड के कार्टून में आग पकड़ ली. इससे आग तेजी से फैली. आग लगने से एक बार तो अफरा तफरी मच गई. पहले तो लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया.
पढ़ेंःExclusive: ऐसे हारेगा कोरोना, जयपुर के 12 क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में ERT कमांडो तैनात
बाद में पुलिस कंट्रोल रूम सूचना दी. इस पर नगर परिषद चित्तौड़गढ़, बिरला सीमेंट और हिंदुस्तान जिंक की दमकल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. आग लग जाने से वहां रखे किराना सामान सहित घरेलू सामान को भी लाग की लपटों ने चपेट में ले लिया. यहां लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. प्रारंभिक तौर पर आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.