चित्तौड़गढ़.शहर में शुक्रवार दोपहर गारमेंट्स शोरूम में आग की घटना के बाद हड़कंप मच गया. गारमेंट्स के किड्स वियर शोरूम में आग फैली. वहीं निकट स्थित साड़ी सेंटर बच गया. चित्तौड़गढ़ नगर परिषद की दमकल मंगवाकर आग पर काबू पाया गया. साथ ही शोरूम के सामान को भी खाली किया गया है. प्रारंभिक रूप से बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के चलते आग लगी है. आग में हुए नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल में केंद्रीय मंत्री शेखावत के काफिले पर हमला, FIR कराई दर्ज
जानकारी में सामने आया है कि चित्तौड़गढ़ शहर में सिटी पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर चचेरे भाइयों की गारमेंट्स शोरूम है. अमित कुमार पटवारी के गारमेंट के किड्स वियर की और दिनेश कुमार पटवारी के साड़ियों का शोरूम है. शुक्रवार को रंगतेरस का पर्व होने के कारण चित्तौड़गढ़ में होली खेली जाती है. ऐसे में चित्तौड़गढ़ के सभी शोरूम और दुकानें बंद थी. दोपहर में गरीब 2.50 पर लोगों ने शोरूम के भीतर से धुआं उठता देखा. इस पर गारमेंट के मालिक अमित कुमार पटवारी और उनके चचेरे भाई गौतम साड़ी के मालिक दिनेश कुमार पटवारी को सूचना दी.