राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: Auto Parts की दुकान और गोदाम में लगी आग, आग बुझाने में करनी पड़ी मशक्कत - चित्तौड़गढ़ में एक दुकान में लगी आग

शहर में रोडवेज बस स्टैंड के पीछे की ओर स्थित नगरपालिका कॉलोनी की एक ऑटो पार्ट्स की दुकान और गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई. गोदाम में टायर व ज्वलनशील पदार्थ होने से आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Fire in Auto parts godown
Fire in Auto parts godown

By

Published : Nov 16, 2021, 2:30 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 8:00 PM IST

चित्तौड़गढ़.शहर की नगरपालिका कॉलोनी में मुख्य मार्ग पर स्थित एक ऑटो पार्ट्स की दुकान और गोदाम में मंगलवार को अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. आग पूरे गोदाम में फैल गई. आग पर काबू पाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौके पर नगर परिषद के अलावा बिरला सीमेंट की दमकल भी पहुंची है. डेढ़ घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.

जानकारी में सामने आया कि शहर में रोडवेज बस स्टैंड के पीछे की तरफ नगरपालिका कॉलोनी है. इस कॉलोनी में मुख्य मार्ग पर स्थित ऑटो पार्ट्स की दुकान व गोदाम में दोपहर करीब 12 बजे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. बताया जा रहा है कि गोदाम से धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने दुकान मालिक श्याम शर्मा को सूचना दी. मौके पर नगर परिषद की दमकल पहुंची जिससे आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन टायर सहित अन्य ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग पर काबू पाने में समय लगा.

Auto Parts की दुकान और गोदाम में लगी आग

पढ़ें:Jaipur में Auto सवार बदमाशों की गुंडागर्दी: चाऊमीन बेचने वाले युवक को पहले पीटा, फिर गल्ले से कैश लेकर हुए फरार...पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज

सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है. बाद में बिरला सीमेंट की एक और दमकल को मौके पर बुलाया गया. लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है. आग लगने के कारणों और नुकसान के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट इसका कारण बताया जा रहा है.

Last Updated : Nov 16, 2021, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details