चित्तौड़गढ़. शहर के निकट सेमलपुरा चौराहे पर उदयपुर-कोटा फोरलेन के यहां जंगल में लगी आग पर 4 घंटे बाद भी काबू नहीं पाया जा सका. मौके पर दमकल भी पहुंची है और आग बुझाने का प्रयास जारी है.
जानकारी के अनुसार उदयपुर-कोटा फोरलेन पर सेमलपुरा चौराहे के यहां जंगल और खेतों में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग हवा के चलते तेजी से आगे बढ़ रही है. खेत वह जंगल को चपेट में लेते हुए काफी बड़े हिस्से में आग फैल चुकी है. लोगों ने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी. इस पर नगर परिषद की दमकल के अलावा बिरला सीमेंट की दमकल भी मौके पर पहुंची है. आग बुझाने का प्रयास जारी है. शाम 6.30 बजे करीब 4 घंटे से भी ज्यादा समय हो गया. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका.