चित्तौड़गढ़.शहर में रविवार दोपहर निंबाहेड़ा मार्ग स्थित मधुबन चौराहे पर एक वैन में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. जिससे मौके पर हड़कंप मच गया और मार्ग के दोनों तरफ से यातायात रोक दिया गया. मामले की जानकारी मिलने पर दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.
जानकारी के अनुसार चितौड़गढ़ से निम्बाहेड़ा फोरलेन पर शहर में मधुवन चौराहे के यहां अचानक वैन में आग लग गई. आग लगती देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने सदर थाना पुलिस के साथ ही दमकल के लिए फोन किया.
यह भी पढे़ं- बिजली की दरें बढ़ाकर सरकार ने जनता के साथ वादाखिलाफी की: गजेंद्र सिंह शेखावत
वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने मारुति के कांच फोड़ कर देखा, लेकिन अंदर भी कोई नहीं था. आग तेजी से भभकी, तो गैस कीट की आशंका को देखते हुए लोग दूर चले गए. एक बार तो फोरलेन पर दोनों तरफ का यातायात भी रुक गया. सूचना मिलने पर दमकल मौके पर पहुंची तब तक आग पूरी वैन में फैल चुकी थी. दमकल की सहायता से आग और काबू पाया गया. बाद में वैन को सड़क से हटाकर यातायात दुरुस्त कराया गया.
लोगों की भीड़ एकत्रित हुए तब उन्हें वैन में या इसके किसी को नहीं देखा, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि इसमें 2 लोग सवार थे और एक नाबालिग वैन को चला रहा था. आग लगने के बाद संभवतया पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए दोनों यहां से भाग गए हों. पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया है और इसके मालिक की तलाश की जा रही है. आग लगने के कारणों का भी खुलासा नहीं हो पाया है. आशंका जताई जा रही है कि मारुति वैन के पीछे गैस किट ने आग पकड़ ली हो, इस पर चालक वैन को खड़ा कर वहां से भाग खड़ा हुआ.